ब्रिटेन के एथलीट रोजर बैनिस्टर का निधन, 4 मिनट में तय करते थे एक मील दूरी

[email protected] । Mar 5 2018 9:26AM
एक मील की दूरी चार मिनट से कम समय में पूरी करने वाले दुनिया के पहले धावक रोजर बैनिस्टर का निधन हो गया है। वह 88 वर्ष के थे।
लंदन। एक मील की दूरी चार मिनट से कम समय में पूरी करने वाले दुनिया के पहले धावक रोजर बैनिस्टर का निधन हो गया है। वह 88 वर्ष के थे। प्रेस एसोसिएशन समाचार एजेंसी में जारी बैनिस्टर के परिजनों के बयान के अनुसार, ‘सर रोजर बैनिस्टर का तीन मार्च 2018 को आक्सफोर्ड में निधन हो गया।’ बैनिस्टर ने छह मई 1954 को खेलों के क्षेत्र में नया इतिहास रचा था। उन्होंने आक्सफोर्ड में इफले रोड ट्रैक पर एक मील की दूरी तीन मिनट 59.4 सेकेंड में पूरी की थी।
चार मिनट के बैरियर को पार करने के बावजूद ब्रिटेन के इस दिग्गज धावक ने कहा था कि उन्हें इससे अधिक खुशी 1954 वैंकुवर राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर मिली। उन्होंने तब आस्ट्रेलिया के अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी जान लैंडी को हराया था। बैनिस्टर ने 2014 में कहा था, ‘मेरा मानना है कि ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों में दौड़ना रिकार्ड तोड़ने से ज्यादा महत्वपूर्ण है।’
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़












