वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने भारत से हार की वजह का किया खुलासा

unable-to-execute-strategy-for-entire-series-says-pollard
[email protected] । Dec 12 2019 2:41PM

भारत के हाथों टी20 श्रृंखला में 2.1 से मिली हार के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने कहा कि हम अपनी रणनीति पर अमल नहीं कर सके। श्रृंखला हारने के बावजूद पोलार्ड ने सकारात्मक पहलुओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि एक बल्लेबाजी ईकाई के रूप में पूरी श्रृंखला में हमने अच्छा प्रदर्शन किया।

मुंबई। भारत के हाथों टी20 श्रृंखला में 2.1 से मिली हार के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने कहा कि उनकी टीम पूरी श्रृंखला में रणनीति पर अमल नहीं कर सकी। आखिरी मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 240 रन बनाये। जवाब में कैरेबियाई टीम आठ विकेट पर 173 रन ही बना सकी।

इसे भी पढ़ें: वर्ल्ड टूर फाइनल्स: पहले मैच में जापान की यामागुची से हारीं सिंधु

पोलार्ड ने मैच के बाद कहा कि उन्होंने 240 रन बनाये। हम अपनी रणनीति पर अमल नहीं कर सके। उनकी शुरूआत अच्छी रही लेकिन हमने कुछ विकेट लेकर वापसी की। उस समय हम हालांकि अपनी रणनीति पर पूरी तरह से अमल नहीं कर सके। पूरी श्रृंखला में कमोबेश यही कहानी रही।

उन्होंने कहा कि हमने पहले भी बड़े लक्ष्य हासिल किये हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हमने 230 रन का लक्ष्य हासिल किया था। इस मैदान पर हमने 2016 में 220 रन बनाये थे। लेकिन एविन लुईस के बाहर होने से हमें झटका लगा। हर किसी को अतिरिक्त प्रयास करना पड़ा।

इसे भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान

श्रृंखला हारने के बावजूद पोलार्ड ने सकारात्मक पहलुओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि एक बल्लेबाजी ईकाई के रूप में पूरी श्रृंखला में हमने अच्छा प्रदर्शन किया। हमने बड़े स्कोर बनाये जो सही दिशा में सकारात्मक कदम है। उन्होंने मध्यम तेज गेंदबाज केसरिक विलियम्स और स्पिनर हेडन वाल्श जूनियर की तारीफ की। उन्होंने कहा कि हमारे लिये यह सकारात्मक था। पहले मैच के बाद विलियम्स ने वापसी की और अपनी उपयोगिता साबित की। अभी भी सभी के प्रदर्शन में सुधार की गुंजाइश है लेकिन हमारे लिये श्रृंखला से यह सकारात्मक बात रही। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़