पहलवान विनेश फोगाट कोरोना वायरस से संक्रमित, कल मिलना है खेल रत्न पुरस्कार

पहलवान विनेश फोगट कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई है।विनेश ने कहा, ‘‘ खेल पुरस्कारों की तैयारियों के तहत कोरोना वायरस के जांच के लिए सोनीपत में मेरा नमूना लिया गया था, जांच में इसका नतीजा पॉजिटिव आया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भगवान ने चाहा तो मैं जल्द ठीक हो जाऊंगी।
नयी दिल्ली। एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता पहलवान विनेश फोगट ने शुक्रवार कहा कि वह कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाई गयी है। इस साल देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार ‘राजीव गांधी खेल रत्न’ के लिए चुनी गयी विनेश, इन दिनों अपने कोच ओम प्रकाश की देख-रेख में सोनीपत में अभ्यास कर रही थी।
इसे भी पढ़ें: IPL में राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी प्रभाव छोड़ने को तैयार
विनेश ने कहा, ‘‘ खेल पुरस्कारों की तैयारियों के तहत कोरोना वायरस के जांच के लिए सोनीपत में मेरा नमूना लिया गया था, जांच में इसका नतीजा पॉजिटिव आया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भगवान ने चाहा तो मैं जल्द ठीक हो जाऊंगी।
