हम नतीजे दे सकने वाला संयोजन तलाश रहे हैं: फ्लेमिंग

आईपीएल में लगातार चौथी हार से निराश राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि नयी टीम अभी सही संयोजन तलाशने के लिये जूझ रही है।

पुणे। आईपीएल में लगातार चौथी हार से निराश राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि नयी टीम अभी सही संयोजन तलाशने के लिये जूझ रही है। पहले मैच में गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस को हराने के बाद से महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली पुणे टीम लगातार चार मैच हार गई है। उसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो विकेट से हराया। फ्लेमिंग ने कहा कि नयी टीम बनाना हमेशा कठिन होता है।

उन्होंने कहा, ''हमें आगे की ओर देखने की जरूरत है। एक नयी टीम के तौर पर हम तालमेल बनाने में जुटे हैं और काफी मेहनत कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ''हम सही संयोजन तलाश रहे हैं। नयी टीम होने के कारण यह तलाशने में समय लगेगा कि कौन सा संयोजन सही होगा। यदि हम लगातार दो तीन मैच जीत सके तो राह पर आ जायेंगे।’’ उन्होंने गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया जो 160 रन का स्कोर नहीं बचा सके। उन्होंने कहा, ''हम मैच नहीं जीत पा रहे हैं और यह मायने रखता है। इस मैच में प्रदर्शन काफी खराब था। किसी भी विकेट पर 160 रन का स्कोर अच्छा है लेकिन हम उसे बचा नहीं सके। हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की जिससे केकेआर ने दबाव बनाया।''

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़