Super Cup जीत के बाद जोआन लापोर्ता ने बार्सिलोना के भविष्य, कोच और चुनावों पर क्या कहा

Barcelona Super Cup
प्रतिरूप फोटो
X
Ankit Jaiswal । Jan 12 2026 11:12PM

स्पेनिश सुपर कप जीत के बाद बार्सिलोना अध्यक्ष जोआन लापोर्ता ने कोच हांसी फ्लिक पर पूरा भरोसा जताते हुए उनके अनुबंध विस्तार के संकेत दिए हैं। लापोर्ता ने राफिन्हा की तारीफ करते हुए ट्रांसफर नीति और आगामी अध्यक्षीय चुनावों पर भी क्लब की रणनीति स्पष्ट की।

स्पेनिश सुपर कप जीतने के बाद बार्सिलोना के भीतर आत्मविश्वास साफ नजर आ रहा है। मौजूद जानकारी के अनुसार, लापोर्ता ने सबसे पहले मुख्य कोच हांसी फ्लिक की जमकर सराहना की है। उन्होंने कहा है कि फ्लिक ने बहुत कम समय में टीम के साथ गहरा जुड़ाव बना लिया है और खिलाड़ियों से बेहतरीन प्रदर्शन निकलवाया है। लापोर्ता का मानना है कि फ्लिक का बार्सिलोना के साथ रिश्ता सिर्फ अनुबंध का नहीं, बल्कि दिल से जुड़ा हुआ है, इसलिए वह चाहते हैं कि कोच लंबे समय तक क्लब के साथ बने रहें।

बता दें कि फ्लिक का मौजूदा करार 2027 तक है और क्लब इसे एक साल और बढ़ाने पर विचार कर रहा है। लापोर्ता ने प्रशंसकों से संयम रखने की अपील करते हुए कहा है कि कोच को लेकर कोई अस्थिरता नहीं है और भविष्य सुरक्षित हाथों में है।

इसी बातचीत में लापोर्ता ने विंगर राफिन्हा की भी खुलकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि कुछ खिलाड़ियों को खुद को साबित करने में समय लगता है और राफिन्हा इसका अच्छा उदाहरण हैं। प्रीमियर लीग से आने के बाद उनका शुरुआती दौर सामान्य रहा, लेकिन बीते डेढ़ साल में उन्होंने खुद को पूरी तरह बदल लिया है। लापोर्ता ने कहा सुपर कप फाइनल में मैन ऑफ द मैच बनना उनके आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को दिखाता है।

ट्रांसफर विंडो को लेकर भी अध्यक्ष ने स्थिति साफ की है। गौरतलब है कि गोलकीपर मार्क-अंद्रे टेर स्टेगन के भविष्य को लेकर अटकलें चल रही हैं। लापोर्ता ने स्पष्ट किया है कि टेर स्टेगन का क्लब के साथ अनुबंध है और अगर वह खुश हैं और रुकना चाहते हैं, तो क्लब की ओर से कोई बाधा नहीं है। उन्होंने यह भी जोड़ा है कि मौजूदा सीजन की चुनौती को देखते हुए तीन गोलकीपर होना टीम के संतुलन के लिए जरूरी है।

\स्टेडियम के मुद्दे पर बात करते हुए लापोर्ता ने बताया है कि कैंप नोउ के नॉर्थ स्टैंड को फिर से खोलने की उम्मीद अभी भी बनी हुई है। उन्होंने माना कि जरूरी अनुमति मिलने में देरी हो रही है, लेकिन क्लब प्रशासन इसे जल्द सुलझाने की कोशिश में लगा है।

आखिर में लापोर्ता ने आगामी अध्यक्षीय चुनावों पर भी स्थिति स्पष्ट की है। उन्होंने कहा है कि खेल योजना के लिहाज से चुनाव जल्दी कराना फायदेमंद हो सकता है, हालांकि इससे क्लब के भीतर तनाव भी पैदा होता है। संभावित तारीखों में मार्च के मध्य या फिर सीजन खत्म होने के बाद जून का विकल्प खुला रखा गया है। लापोर्ता ने भरोसा दिलाया है कि जनवरी या फरवरी की शुरुआत तक चुनाव की तारीख घोषित कर दी जाएगी, जिससे क्लब को स्पष्ट दिशा मिल सके।

All the updates here:

अन्य न्यूज़