वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 की रैंकिंग जारी, जानें किन भारतीय खिलाड़ियों ने टोक्यो के लिए किया क्वालीफाई?

Neeraj Chopra
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 27 2025 6:30PM

13 से 21 सितंबर तक टोक्यो में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का आयोजन होगा। जिसके लिए भारत के 19 खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया है। वहीं खेलों का संचालन करने वाली वैश्विक संस्था विश्व एथलेटिक्स ने बुधवार को योग्य एथलीटों की आखिरी सूची जारी की।

अगले महीने 13 से 21 सितंबर तक टोक्यो में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का आयोजन होगा। जिसके लिए भारत के 19 खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया है। 

वहीं खेलों का संचालन करने वाली वैश्विक संस्था विश्व एथलेटिक्स ने बुधवार को योग्य एथलीटों की आखिरी सूची जारी की। 

 

 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने वाले भारतीय एथलीटों की पूरी लिस्ट  

1. वाइल्ड कार्ड

नीरज चोपड़ा - पुरुष भाला फेंक (गत चैंपियन)

2. प्रवेश मानक पूरा करके

प्रवीण चित्रावेल - पुरुष त्रिकूद

गुलवीर सिंह - पुरुष 5000 मीटर

अविनाश साबले - पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज़

पारुल चौधरी - महिला 3000 मीटर स्टीपलचेज़

3.विश्व रैंकिंग के माध्यम से

 अनिमेष कुजूर - पुरुष 200 मीटर

अन्नू रानी - महिला भाला फेंक

सचिन यादव - पुरुष भाला फेंक

यश वीर सिंह - पुरुष भाला फेंक

अंकिता ध्यानी - महिला 3000 मीटर स्टीपलचेज़

मुरली श्रीशंकर - पुरुष लंबी कूद

अब्दुल्ला अबूबकर - पुरुष ट्रिपल जंप

सर्वेश कुशारे - पुरुष ऊँची कूद

नंदिनी अगासरा - हेप्टाथलॉन

पूजा - महिला 1500 मीटर

सर्विन सेबेस्टियन - पुरुष 20 किमी पैदल चाल

अक्षदीप सिंह - पुरुष 20 किमी पैदल चाल

राम बाबू - पुरुष 35 किमी पैदल चाल

प्रियंका गोस्वामी - महिला 35 किमी पैदल चाल 

All the updates here:

अन्य न्यूज़