विश्व चैम्पियनशिप के लिये कुश्ती के ट्रायल 25 और 26 अगस्त को ही : बाजवा

Wrestling trials For world Championships
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 24 2023 6:36PM

आगामी विश्व चैम्पियनशिप के लिये भारतीय कुश्ती टीम का चयन ट्रायल 25 और 26 अगस्त को ही होगा।

 युनाइटेड विश्व कुश्ती (UWW) द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ को निलंबित किये जाने के बावजूद आगामी विश्व चैम्पियनशिप के लिये भारतीय कुश्ती टीम का चयन ट्रायल 25 और 26 अगस्त को ही होगा। यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने 45 दिन के भीतर चुनाव नहीं कराने के लिये भारतीय कुश्ती महासंघ को निलंबित कर दिया जिसके मायने हैं कि भारतीय पहलवान 16 सितंबर से बेलग्रेड में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप में तिरंगे तले नहीं खेल सकेंगे।

आईओए द्वारा गठित तदर्थ समिति के प्रमुख भूपेंदर सिंह बाजवा ने पीटीआई को बताया कि ट्रायल पटियाला में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार और शनिवार को ही होंगे। उन्होंने कहा ,‘‘ ट्रायल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे।’’ उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि ताजा घटनाक्रम के बाद क्या नये सिरे से सूचना जारी की जायेगी।

तदर्थ समिति के एक अन्य सदस्य ज्ञान सिंह ने भी पुष्टि की कि ट्रायल पटियाला में 25 और 26 अगस्त को होंगे लेकिन समिति के सदस्यों के कामकाज पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इस निलंबन से बचा जा सकता था। उन्होंने कहा ,‘‘ इस तरह के मामलों में यूडब्ल्यूडब्ल्यू खिलाड़ियों को तटस्थ खिलाड़ियों के तौर पर ओलंपिक क्वालीफाइंग विश्व चैम्पियनशिप में खेलने देता है। भारतीय दल को कुछ भी नाम दिया जा सकता है मसलन यूडब्ल्यूडब्ल्यू एक या दो। लेकिन उनके पदक भारत के नहीं बल्कि उनके नाम होंगे।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ यह दुखद है कि तदर्थ समिति के सदस्य यूडब्ल्यूडब्ल्यू को समझा नहीं सके कि भारत में न्यायिक प्रक्रिया दूसरी प्रक्रियाओं से अलग है। उन्हें बताना चाहिये था कि विलंब भारतीय महासंघ की ओर से नहीं हुआ हे। यह अदालत का फैसला है और इसे नहीं मानने पर अवमानना का मामला बन सकता है। इस तरह से 45 दिन की समय सीमा से बचा जा सकता था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़