Google की बड़ी तैयारी, एंड्रॉयड फोन में मिलेगा iPhone जैसा ये फीचर, जानें पूरी डिटेल

Android phones
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Mar 11 2024 7:26PM

Apple के तमाम फीचर्स को इस्तेमाल करने के लिए कंज्यूमर्स को अच्छी रकम खर्च करनी होती है। ऐसा ही एक फीचर जो iPhone में मिलता है, जल्द ही एंड्रोएड पर आ सकता है। कंपनी अपने वीडियो कॉन्फ्रेंस प्लेटफॉर्म Google Meet को लेकर कुछ खास प्लान कर रही है।

गूगल एंड्रॉयड और Apple का iOS, स्मार्टफोन मार्केट में इन दोनों ही ऑपरेटिंग सिस्टम के बीच अब मुकाबला रह गया है। ऐसे में दोनों एक- दूसरे को टक्कर देने के लिए एक दूसरे के फीचर्स को कॉपी करते रहते हैं। हालांकि, गूगल अगर किसी फीचर को रिलीज करता है, जो उसका एक्सेस बजट फोन रखने वालों को भी मिलता है। 

वहीं Apple के तमाम फीचर्स को इस्तेमाल करने के लिए कंज्यूमर्स को अच्छी रकम खर्च करनी होती है। ऐसा ही एक फीचर जो iPhone में मिलता है, जल्द ही एंड्रोएड पर आ सकता है। कंपनी अपने वीडियो कॉन्फ्रेंस प्लेटफॉर्म Google Meet को लेकर कुछ खास प्लान कर रही है। 

वहीं गूगल ने इस फीचर की शुरुआत बिजनेस फोकस्ड टूल के रूप में की थी। लेकिन अब कंपनी इसे 1टू1 वीडियो कॉल टूल के तौर पर पॉपुलर करना चाहती है। इसके लिए कंपनी एक नया फीचर जोड़ रही है। इस फीचर को बीटा वर्जन पर स्पॉट किया गया है। दरअसल, कंपनी रेगुलर फोन कॉल के साथ ही वीडियो कॉल का ऑप्शन जोड़ रही है।

वैसे तो ये विकल्प पहले भी मिलता था, लेकिन कंपनी इसे आसान और विजिबल बना रही है। ऐसा ही कुछ Apple iPhone में मिलता है। हम बात कर रहे हैं Face Time फीचर की, जिसका इस्तेमाल यूजर्स सीधे डायलर्स से कर सकते हैं। ऐसा ही एक्सपीरियंस अब एंड्रॉयड यूजर्स को भी मिलेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़