व्हाट्सअप यूजर्स के लिए बुरी खबर, 24 अक्टूबर से इन स्मार्टफोन्स में नहीं चलेगा व्हाट्सअप

whatsapp
whatsapp twitter

दुनियाभर में व्हाट्सअप का प्रयोग लगभग हर इंसान करता है। लेकिन अब कुछ लोगों के लिए बुरी खबर है। व्हाट्सअप ने ऐसे कुछ स्मार्टफोन्स की लिस्ट जारी की है जिनमें 24 अक्टूबर से व्हाट्सअप चलना बंद हो जायेगा। व्हाट्सअप ने एंड्राइड और एप्पल दोनों के लिए अलग-अलग नियम बनाये हैं।

दुनियाभर में व्हाट्सअप का प्रयोग लगभग हर इंसान करता है। व्हाट्सअप को कई लोग अपने काम के लिए भी इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अब कुछ लोगों के लिए बुरी खबर है। व्हाट्सअप ने ऐसे कुछ स्मार्टफोन्स की लिस्ट जारी की है जिनमें 24 अक्टूबर से व्हाट्सअप चलना बंद हो जायेगा। हालांकि व्हाट्सअप के अलावा इंस्टेंट मेसेजिंग के लिए यूजर्स के लिए काफी सरे ऑप्शन मौजूद हैं लेकिन करोड़ो यूजर्स व्हाट्सअप को चलना पसंद करते हैं। 

व्हाट्सअप लगभग हर महीने अपडेट देकर यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने की कोशिश करता रहता है। व्हाट्सअप का बंद होना किसी भी यूजर के लिए किसी सदमे से कम नहीं होगा। व्हाट्सअप ने एंड्राइड और एप्पल दोनों के लिए अलग-अलग नियम बनाये हैं। दरअसल, व्हाट्सअप का आने वाला अपडेट एप्पल के पुराने स्मार्टफोन्स में काम नहीं करेगा जिसकी वजह से व्हाट्सअप को यह फैसला लेना पड़ा है। 

पुराने आईफोन यूजर्स को लगेगा झटका 

आपको बता दें, आईफोन के पुराने कुछ पुराने स्मार्टफोन्स जैसे iOS 10 और iOS 11 में अगले महीने के आखिर तक काम करना बंद कर देगा। इस बात की पुष्टि व्हाट्सअप के फीचर्स का अपडेट देने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने की है। ऐसे में यदि आप व्हाट्सअप को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको अपने पुराने आईफोन को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना पड़ेगा। 

व्हाट्सअप ने इसको लेकर पहले ही अलर्ट दे दिया है। जो लोग iOS 10 और iOS 11 जैसे स्मार्टफोन्स को यूज कर रहे हैं उन्हें व्हाट्सअप के द्वारा नोटिफिकेशन पहुँचाया जा चुका है। वहीं, व्हाट्सअप ने एंड्राइड यूजर्स के लिए भी Android 4.1 या उसके बाद वाला वर्जन यूज कर रहे लोगों को सचेत कर दिया है कि आने वाले समय में वह व्हाट्सअप को यूज नहीं कर पायेंगें।  

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़