10 हजार के बजट में आते हैं यह बेस्ट स्मार्टफोन, जानिए कीमत

smartphones

10 हजार के बजट में रियलमी का फोन एक अच्छा विकल्प है। हाल ही में लॉन्च हुआ Realme Narzo 10A लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इस फोन के अलावा आप रेडमी 8, रियलमी 5 और रियलमी यू 1 भी चुन सकते हैं।

अगर आप कोई स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं औऱ आपका बजट 10 हजार से ज्यादा नहीं है तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद काम आने वाला है। इस आर्टिकल में हम 10 हजार के अंदर आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक 10 हजार के बजट में रियलमी का फोन एक अच्छा विकल्प है। हाल ही में लॉन्च हुआ Realme Narzo 10A लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इस फोन के अलावा आप रेडमी 8, रियलमी 5 और रियलमी यू 1 भी चुन सकते हैं। आइये जानते हैं इन सभी फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।

इसे भी पढ़ें: आ गया सबसे छोटा स्मार्टफोन, क्रेडिट कार्ड जितना है साइज़

Realme Narzo 10A

फीचर्स और कीमत

- रियलमी नार्ज़ो 10ए एंड्रॉयड 10 पर आधारित Realme UI पर काम करता है।

- रियलमी के इस फोन में 6.5 इंच का एचडी+ (720x1600 पिक्सल) वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है। स्मार्टफोन 89.8 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है। 

- फोन में मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम है।

- फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में एफ/1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा है। इसका अपर्चर एफ/2.4 है और तीसरा कैमरा 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। फोन का कैमरा एचडीआर, नाइटस्केप, क्रोमा बूस्ट, स्लो मो, पीडीएएफ, पोर्ट्रेट मोड और कई अन्य कैमरा फीचर्स से लैस है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह एचडीआर, एआई ब्यूटीफिकेशन, पनोरमा व्यू और टाइम-लैप्स जैसे फीचर्स से लैस है।

- फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाना संभव है। 

- कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, मैगनेटोमीटर और फिंगरप्रिंट सेंसर फोन का हिस्सा हैं।

रियलमी नार्ज़ो 10ए की कीमत 8,999 रुपये है।

Realme 5 

फीचर्स और कीमत

- रियलमी 5 एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलर ओएस 6.0 पर चलता है।

- फोन में 6.5 इंच का एचडी+ (720x1600 पिक्सल) डिस्प्ले है जिस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ की प्रोटेक्शन है। 

- रियलमी 5 में नए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। 

- रैम के दो विकल्प हैं- 3 जीबी और 4 जीबी।

- रियलमी 5 प्रो में चार कैमरे हैं। इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। यह एफ/ 1.8 अपर्चर और फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ आता है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर (एफ/ 2.25 अपर्चर और 119 डिग्री वाइड-एंगल लेंस), 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस (एफ/ 2.4 अपर्चर) और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस (एफ/ 2.4 अपर्चर) 

- सेल्फी के लिए रियलमी 5 प्रो में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। 

- कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी टाइप शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं।

- रियलमी 5 प्रो की बैटरी 5,000 एमएएच की है। 

रियलमी 5 प्रो के 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, फोन के 4 जीबी. 64 जीबी वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है।

इसे भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ वनप्लस का सबसे सस्ता फोन OnePlus Nord, जानें फीचर्स और कीमत

Redmi 8 

फीचर्स और कीमत

- रेडमी 8 एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है।

- इस फोन में 6.22 इंच का एचडी+ डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है, डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है।

- रेडमी 8 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी तक रैम हैं।

- कैमरे की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर है। कैमरा सेटअप एआई पोर्ट्रेट और एआई सीन डिटेक्शन से लैस है।

- सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

- Redmi 8 में 64 जीबी तक की स्टोरेज दी है। हैंडसेट में 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट है। 

- कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, जीपीएस/ ए-जीपीएस, इंफ्रारेड, वायरलेस एफएम रेडियो, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया हैं। 

- फोन के पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

- फोन को 5,000 एमएएच की बैटरी पावर देती है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

Redmi 8 की कीमत 9,799 रुपये है और आप इसे MI की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: वीवो एक्स 50 और एक्स 50 प्रो हुए लॉन्च, जानें इसकी कीमत

Realme U1 

फीचर्स और कीमत

- ओप्पो Realme U1 स्मार्टफोन 6.3 -इंच FHD Plus के साथ आता है। इसकी पिक्सेल रेजोल्यूशन 1080x2340 है और इसकी 409 पिक्सेल डेंसिटी पर इंच की है।

- ओप्पो Realme U1 Android 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

- फ़ोन की स्क्रीन Corning Gorilla Glass 3 से सुरक्षित है और यह एक स्क्रैच रेसिस्टेंट डिस्प्ले है।

- फ़ोन में Helio P70 प्रोसेसर मौजूद है।

- ये स्मार्टफ़ोन 4GB रैम के साथ आता है।

- इसके अलावा फ़ोन में 64 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

- फ़ोन में आपको 3500 mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है।

- ओप्पो Realme U1 में कई कनेक्टिविटी ऑप्शन्स भी दिए गए हैं जैसे: GPS, Wifi, HotSpot, Bluetooth,

- फ़ोन में आपको फोटोग्राफी के लिए 13 + 2 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा भी मिल रहा है।

- इस फोन में आपको ओप्पो Realme U1 s का कैमरा Auto Focus,Face Detection, HDR,Geo-tagging,Touch Focus,Digital Zoom,Video Recording जैसे बढ़िया फीचर्स मिल रहे हैं।

इस फोन की कीमत 8,285 रुपये है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़