डेटिंग ऐप्स पर इन्वेस्टमेंट के नाम पर फ्रॉड, युवाओं को बनाया जा रहा शिकार

dating apps
Image Source: Pexels

इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (I4C) ने इस तरह के ऑनलाइन स्कैम को लेकर वीडियो के जरिए लोगों को जागरूक किया है। इसमें बताया गया है कि यह स्कैम खासकर फेसबुक, डेटिंग ऐप्स और मैट्रिमोनियल साइट्स पर हो रहा है।

इंटरनेट और सोशल मीडिया ने आज की दुनिया को करीब ला दिया है, लेकिन इसके साथ-साथ साइबर फ्रॉड की घटनाएं भी तेजी से बढ़ी हैं। खासकर डेटिंग ऐप्स और फेसबुक जैसी जगहों पर एक नया ट्रेंड सामने आया है, जिसमें लड़कियों के जरिए युवाओं को इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगा जा रहा है। यह स्कैम बहुत सोचे-समझे तरीके से शुरू होता है। पहले एक अनजान लड़की फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजती है, बातचीत शुरू होती है और फिर धीरे-धीरे भावनात्मक जुड़ाव बनाकर ठगी की जमीन तैयार की जाती है।

भावनात्मक जुड़ाव बनाकर दिया जाता है लालच

जैसे ही दोस्ती थोड़ी गहरी होती है, लड़की बातचीत में फाइनेंशियल सिक्योरिटी और फ्यूचर इन्वेस्टमेंट की बातें छेड़ती है। वह पूछती है कि आप भविष्य को लेकर क्या प्लान कर रहे हैं? क्या कहीं पैसा इन्वेस्ट करते हैं? फिर वह अपने इन्वेस्टमेंट का उदाहरण देती है कि वह किसी खास ऐप या प्लेटफॉर्म के जरिए मोटा मुनाफा कमा रही है। कई बार वह यह भी बताती है कि उसका कोई रिश्तेदार उस कंपनी में काम करता है और वहां से इनसाइडर जानकारी मिलती है। लड़के को यह भरोसा दिलाया जाता है कि यहां पैसा लगाकर उसे भी बड़ा फायदा होगा।

बिना वेरिफिकेशन निवेश करने से हो सकता है बड़ा नुकसान

यहीं पर लोग जाल में फंस जाते हैं। बिना किसी ठोस जानकारी या वेरिफिकेशन के निवेश करना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। एक्‍सपर्ट का कहना है कि इस तरह के फ्रॉड में एक बार पैसा डालने के बाद न तो लड़की का जवाब आता है और न ही पैसे का कोई अता-पता मिलता है। कई बार तो फर्जी ऐप या वेबसाइट के जरिए लोगों से पैसे ले लिए जाते हैं जो कुछ ही दिनों में गायब हो जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: WhatsApp लाया नया स्टिकर रिएक्शन फीचर, अब चैट्स होंगी और भी रोमांचक

सरकार और साइबर एजेंसियों ने जारी की चेतावनी

इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (I4C) ने इस तरह के ऑनलाइन स्कैम को लेकर वीडियो के जरिए लोगों को जागरूक किया है। इसमें बताया गया है कि यह स्कैम खासकर फेसबुक, डेटिंग ऐप्स और मैट्रिमोनियल साइट्स पर हो रहा है। कई युवक भावनाओं में बहकर न सिर्फ अपना पैसा गंवा देते हैं, बल्कि मानसिक तनाव का भी शिकार हो जाते हैं।

इन संकेतों को समझें और रहें सतर्क

अगर कोई लड़की बहुत जल्दी भावनात्मक जुड़ाव बना रही है, फाइनेंशियल प्लान की बातें कर रही है, बार-बार किसी ऐप या कंपनी में पैसा लगाने का सुझाव दे रही है – तो यह रेड अलर्ट है। ऐसे मामलों में न सिर्फ अपना पैसा बचाना जरूरी है, बल्कि इस तरह की किसी भी फ्रॉड गतिविधि की साइबर क्राइम पोर्टल पर रिपोर्ट भी करना जरूरी है।

एक्सपर्ट की सलाह: सोच-समझकर लें फैसला

साइबर एक्सपर्ट्स का साफ कहना है कि कोई भी निवेश करने से पहले उसकी पूरी जांच करें। वेबसाइट या ऐप वेरिफाई करें, उसके रिव्यू देखें, और अपने किसी करीबी से सलाह जरूर लें। किसी के कहने मात्र पर, चाहे वह कितना भी भरोसेमंद क्यों न लगे, पैसा लगाना बहुत बड़ा रिस्क हो सकता है।

डेटिंग ऐप्स पर मिलने वाली लड़कियां अगर इन्वेस्टमेंट की बात करें, तो सावधान हो जाएं। यह नया साइबर फ्रॉड ट्रेंड तेजी से युवाओं को निशाना बना रहा है। इस डिजिटल युग में भावनाओं के जाल में फंसना आसान है, लेकिन एक छोटी सी लापरवाही आपकी कमाई और मानसिक शांति दोनों छीन सकती है। इसलिए जागरूक रहें, सोच-समझकर निर्णय लें और किसी भी निवेश से पहले उसकी अच्छी तरह जांच करें।

- डॉ. अनिमेष शर्मा

Technology News in Hindi at Prabhasakshi

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़