Google ने लिया बड़ा फैसला, अब इन Android फोन में नहीं मिलेगी Play Store की सुविधा

Google Android
प्रतिरूप फोटो
@Twitter
Kusum । Aug 3 2023 5:28PM

दरअसल, गूगल समय के साथ पुराने को चुके एंड्रॉयड वर्जन से अपना सपोर्ट रिमूव करता है। अगस्त की शुरुआत के साथ ही गूगल एंड्रायड 4.4 KitKat पर प्ले स्टोर का सपोर्ट हटना शुरू हो जाएगा।

गूगल (Google) ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके बाद कई एंड्रॉयड मोबाइल (Android Mobile) से प्ले स्टोर का सपोर्ट हटाया जाएगा। दरअसल, गूगल समय के साथ पुराने को चुके एंड्रॉयड वर्जन से अपना सपोर्ट रिमूव करता है। अगस्त की शुरुआत के साथ ही गूगल एंड्रायड 4.4 KitKat पर प्ले स्टोर का सपोर्ट हटना शुरू हो जाएगा। 

वहीं अगर आप एंड्रॉयड वर्जन सपोर्ट से नहीं जानते हैं तो बता दें कि, गूगल प्ले सर्विस सपोर्ट, एंड्रॉयड वर्जन सपोर्ट से अलग है। गूगल अगर एंड्रॉयड वर्जन का सपोर्ट बंद कर देता है। तो उसके बाद भी गूगल प्ले सर्विस का सपोर्ट जारी रखता है। इससे फोन नए फंक्शन और नई सर्विस के साथ प्रोपर काम कर पाता है। इसका प्ले सर्विस का सपोर्ट बंद होने पर यूजर्स को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। 

10 साल पुराना है Android 4.4 KitKat 

एंड्रॉयड 4.4 KitKat 10 साल पुराना है। ये 2013 में लॉन्च हुआ था,इसलिए इसमें कम यूजर्स हैं। गूगल ने बताया कि इस वर्जन पर सिर्फ 1 प्रतिशत एंड्रॉयड स्मार्टफोन या टैबलेट काम करते हैं। इसी कारण से इस पर गूगल प्ले सर्विस का सपोर्ट रिलीज नहीं जाएगा। 

वहीं गूगल का सपोर्ट होने के बाद इस वर्जन पर चलने वाले फोन यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर से संबंधित अपडेट नहीं मिलेंगे। इसलिए जिन यूजर्स को फोन पुराने किटकैट वर्जन पर चल रहा है, वे मोबाइल की सेटिंग्स में जाकर फोन ओएस का अपडेट चेक कर सकते हैं। अगर उनके लिए लेटेस्ट अपडेट मौजूद है तो उसे उसके साथ फोन को अपडेट करके प्ले सर्विस का फायदा उठा सकेंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़