13 मेगापिक्सल कैमरे से लैस है Honor 9N, जानें कीमत और ऑफर्स

Honor 9N with 13 megapixel camera launched in india know price and offers
[email protected] । Jul 30 2018 4:27PM

भारत में हाल ही हॉनर ने अपना नया स्मार्टफोन 9N लॉन्च किया है। इस फोन की खासियत की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।

भारत में हाल ही हॉनर ने अपना नया स्मार्टफोन 9N लॉन्च किया है। इस फोन की खासियत की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही ये फोन 2 वैरिएंट में मिलेगा। पहला 3 जीबी रैम वैरिएंट और दूसरा 4 जीबी रैम वैरिएंट।

Honor 9N स्पेसिफिकेशन

-Honor 9N में  5.84 इंच का फुल एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है।

-ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित है।

-फोन में ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 659 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही ग्राफिक्स के लिए फोन में माली टी830-एमपी2 जीपीयू दिया गया है।

-इस फोन के 2 वैरिएंट है, एक 3 जीबी रैम और दूसरा 4 जीबी रैम।

-कैमरे की बात करें तो फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर सेंसर दिया गया है, साथ ही फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर भी है। कैमरा फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस से लैस है। इसमें एचडीआर, टाइम लैप्स और बर्स्ट मोड जैसे फीचर दिए गए हैं।

-फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

-Honor 9N  की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी है। तीनों ही वेरिएंट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे।

-हैंडसेट में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी फीचर दिए गए हैं। 

-फोन के बैक पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। 

-स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक फीचर है।

कीमत और उपलब्धता

Honor 9N के 3GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है, जबकि 4GB रैम 64GB इंटरनल मेमोरी वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपाकार्ट और कंपनी की अपनी वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इस फोन की बिक्री 31 जुलाई से शुरू होगी। लॉन्च ऑफर के तहत रिलायंस जियो 2,200 रुपये तक का कैशबैक दे रहा है, साथ ही आपको 100GB एडिशनल डेटा मिलेगा और 1,200 रुपये का मिंत्रा वाउचर भी मिलेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़