अगर आपकी AC भी दे रही गर्म हवा तो कुछ आसान तरीकों को अपनाकर, मिनटों में चिल्ड हो जाएगा रूम

AC Cooling Tips
Unsplash

भीषण गर्मी का कहर पूरे देश पर जारी है। इस गर्मी से बचने के लिए एयर कंडीशनर काफी मददगार हो सकती है। लेकिन कई बार लगातार चलने की वजह से एसी में कई तरह की दिक्कतें भी आने लगती है। अक्सर गर्मियों के मौसम में एसी से गर्म हवा आने लगती है। वहीं, आपका भी एसी गर्म हवा दे रहा है तो आप कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।

देश के हर कोने-कोने में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्म हवाओं और चिलचिलाती धूप से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। इस भंयकर गर्मी से बचने के लिए कुछ लोग शिमला, मनाली जैसी ठंडी जगहों पर जा रहे हैं। लेकिन कुछ दिनों के बाद तो फिर अपने घर ही आना पड़ेगा और फिर गर्मी से बुरा हाल हो जाएगा। इस गर्मी से बचने का सबसे आसान तरीका है एसी। फिलहाल अभी एसी का जमकर इस्तेमाल हो रहा है। कई बार एसी गर्म हवा फेकने लगती है जिससे आप काफी परेशान हो जाते हैं। अगर आपके घर में लगा एसी गर्म हवा दे रहा है तो आप इन आसान टिप्स के जरिए इसे ठीक कर सकते हैं।

फिल्टर की सफाई पर ध्यान देना

कई घरों में एसी दिनभर चलाते हैं लेकिन इसके फिल्टर की सफाई पर ध्यान रखना जरुरी है। एसी के गर्म हवा फेंकने का यह सबसे कॉमन कारण है। एसी का फिल्टर गंदा हो जाता है तो इससे एसी की कूलिंग काफी कम हो जाती और रूम को ठंडा होने में काफी समय लगता है। आपको एसी का फिल्टर को 4-6 सप्ताह में साफ करते रहना चाहिए।

रेफ्रिजरेंट गैस का लीक होना

एसी कूलिंग तभी करती है जब इसमें रेफ्रिजरेंट गैस पर्याप्त मात्रा में होती है। इस गैस के कम होने से एयर कंडीशनर की कूलिंग भी कम हो जाती है। कई बार रेफ्रिजरेंट गैस लीक होने लगती है जिसकी वजह से एसी ठंडी हवा नहीं दे पाता। वहीं, एसी की फिल्टर साफ है फिर भी कूलिंग नहीं मिली रही है तो आपको गैस और इसके पाइप लाइन को चेक करना चाहिए।

कंडेंसर कॉइल में गंदगी जमा होना

अगर आपके एसी के कंडेंसर कॉइल गंदे हैं तो वे रुम की गर्मी को बाहर नहीं निकाल पाएंगे जिस वजह से आपको ठंडी हवा नहीं मिल पाएगी। आपको फिल्टर के साथ-साथ कंडेंसर कॉइल को भी समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए।

एसी के साथ फैन का उपयोग करें

अगर आप जल्द ही रुम को ठंडा करने चाहते हैं तो आपको एसी चलाने के साथ सीलिंग फैन को भी ऑन करना चाहिए। याद रखें कि फैन सिर्फ एक या दो नंबर पर ही ऑन रखें। फैन की हवा से एसी कूलिंग पूरे रूम तेजी से फैल जाएगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़