iPhone 12 की लॉन्च डेट का हुआ ऐलान, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

iPhone 12
शुभम यादव । Oct 8 2020 8:28AM

iPhone12 के 64 जीबी वेरिएंट वाले फोन की कीमत 55,000 रुपए के करीब हो सकती है, वहीं यदि इसके 128 जीबी और 256 जीबी वाले वेरिएंट की बात करें तो इनकी कीमत क्रमशः 58,500 और 65,000 रुपए के करीब होगी।

iPhone लवर्स के लिए एक खुशखबरी आ चुकी है क्योंकि iPhone 12 जल्द ही लांच होने जा रहा है जिसकी आधिकारिक घोषणा iPhone निर्माता कंपनी के द्वारा कर दी गई है। इस बार ऐसा पहला मौका होगा जब एप्पल कंपनी सितम्बर महीने में लॉन्चिंग नहीं कर पाई है। खबरों के मुताबिक 13 अक्टूबर को एप्पल iPhone12 की लॉन्चिंग की जा सकती है। रियूमर्स की मानें तो लॉन्चिंग के बाद ही इसकी प्री-बुकिंग भी चालू हो जाएगी। लेकिन एप्पल अपने कस्टमर्स के लिए क्या-क्या खास लाने जा रही है और इस बार iPhone12 के साथ-साथ और कौन-से मॉडल लॉन्च किए जाएंगे और उनमें कितने बेहतरीन फीचर्स होंगे इस पर एक नजर डालनी जरूरी है।

इसे भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy S20 FE, जानें फीचर्स और कीमत

iPhone12 सीरीज के कौन-कौन से मॉडल लान्च हो सकते हैं?

एप्पल की लॉन्चिंग की जितनी भी खबर लीक हो चुकी है उस पर अगर गौर करें तो करीब 4 मॉडल लॉन्च होने के कयास लगाए जा रहे हैं। जिसमें iPhone12 के साथ ही iPhone12 pro 6.7 डिस्पले के साथ और iPhone 12 pro Max 6.7 इंच डिस्प्ले के साथ वहीं iPhone 12 Mini जिसका डिस्प्ले साइज 5.1 होगा वहीं iPhone12 का डिस्पले भी मिनी साइज यानि 6.1 ही हो सकता है। एप्पल के ये चारों मॉडल iOS 14 पर काम करेंगे। 

चारों मॉडल की कितनी होगी कीमत?

Apple iPhone12 की शुरुआती कीमत 

खबरों के अनुसार मानें तो iPhone12 के 64 जीबी वेरिएंट वाले फोन की कीमत 55,000 रुपए के करीब हो सकती है, वहीं यदि इसके 128 जीबी और 256 जीबी वाले वेरिएंट की बात करें तो इनकी कीमत क्रमशः 58,500 और 65,000 रुपए के करीब होगी। 

Apple iPhone12 Mini की शुरुआती कीमत

इस फोन के 64GB वेरिएंट की कीमत महज 47,000 रुपए के करीब होगी वहीं इसके 128GB और 256GB वाले वैरिएंट की कीमत क्रमशः 51,000 और 58,000 के करीब हो सकती है।

Apple iPhone12  Pro  की शुरुआती कीमत

सबसे पहले जान लीजिए कि ये फोन 64GB वाले वैरिएंट में उपलब्ध नहीं होगा। वहीं इसके 128GB वाले वैरिएंट वाले फोन की कीमत 73,000 से 75,000 के बीच हो सकती है वहीं 256 GB और 512 GB की कीमत क्रमशः 80,000 और 95,000 हो सकती है। 

Apple iPhone12  Pro  Max की शुरुआती कीमत

इस फोन में जो वैरिएंट उपलब्ध होंगे उनमें 128 GB की कीमत करीब 80,000 के लगभग होगी वहीं 256 GB और 512 GB के साथ उपलब्ध होगा। जिसकी कीमत क्रमशः 88,000 और 10,00,00 के करीब होगी।

इसे भी पढ़ें: यह हैं 15 हजार के अंदर आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन...

कुल मिलाकर एप्पल की लॉन्चिंग के बाद अक्टूबर में ही प्री-बुकिंग चालू होने की संभावनाओं पर मुहर लगती हुई नजर आ रही है। आपको बता दें कि एप्पल कंपनी भारत में जल्द ही अपना प्रोड्क्शन प्लान्ट भी डालने जा रही है। इस सिर्फ और सिर्फ कारण भारत में एप्पल प्रोडक्ट्स का बढ़ता बाजार है। एप्पल को अच्छा-खासा बाजार भारत में मिलता है। एप्पल के नए मॉडल के साथ ही कई पुराने प्रोडक्ट्स भी भारत में बड़ी तादाद में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं जिनकी सेल भी एक्पेन्सिव फोन्स की कैटेगरी में ज्यादा है। इसी लिहाज से भविष्य में एप्पल कंपनी को भारत एक बढ़ते व्यापार का जरिया नजर आ रहा है।

- शुभम यादव

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़