इतना सस्ता मिल रहा है आईफोन जानकर चौंक जाएंगे!

iphone 14
Creative Commons licenses

iPhone 14 के इस सीरीज में चार आईफोन शामिल किए गए थे iPhone 14, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro max और iPhone 14 Plus प्लस लांच किया गया था। बता दें कि इस आईफोन में A15 Bionic चिप सेट थी जो खुद एप्पल द्वारा डेवलप किया गया चिपसेट है।

आईफोन की ब्रांड वैल्यू दुनिया में किसी भी फोन से ज्यादा है और इसीलिए हर कोई चाहता है, कि उसके पास आईफोन हो। वास्तव में आईफोन एक फोन नहीं बल्कि एक स्टेटस सिंबल है और चाहे वह आईफोन का नया वर्जन हो चाहे कोई पुराना वर्जन ही क्यों ना हो, लोग उसे अपने पॉकेट में रखना चाहते हैं। 

ऐसे में बात जब आईफोन के लेटेस्ट वर्जन की हो तो फिर क्या ही कहना। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आई फ़ोन 14 बेहद सस्ता तकरीबन ₹22000 तक के कम प्राइस में मिल रहा है, जानिए क्या है वहां पर

iPhone 14, 128GB

आई फोन 14 के 128 जीबी रैम वाले वैरिएंट पर यह ऑफर दिया जा रहा है। इससे पहले आप जान लीजिए कि 8 सितंबर को एप्पल कंपनी द्वारा पूरे ग्लोबल मार्केट में आईफोन 14 की सीरीज लांच की गई थी।

इसे भी पढ़ें: Jio 5G Welcome Offers: अनलिमिटेड डेटा के साथ ही पाईये हाई स्पीड इंटरनेट

iPhone 14 के इस सीरीज में चार आईफोन शामिल किए गए थे iPhone 14, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro max और iPhone 14 Plus  प्लस लांच किया गया था। बता दें कि इस आईफोन में A15 Bionic चिप सेट थी जो खुद एप्पल द्वारा डेवलप किया गया चिपसेट है। 

चूंकि आईफोन की प्राइस बहुत ज्यादा होती है, इसीलिए बहुत सारे लोग इसको अफोर्ड नहीं कर सकते थे, लेकिन अब आप इसको ₹22000 सस्ते में खरीद सकते हैं। जी हां! अमेजॉन वेबसाइट को भला कौन नहीं जानता, दुनिया भर की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट है और यहां पर आपको आईफोन 14 के 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट को ₹57100 में इसे ले सकते हैं, वैसे आपको बता दें कि इस फोन की कीमत तकरीबन 79900 रुपये में है। लेकिन अमेजॉन पर भारी डिस्काउंट में आप इसे सस्ते में ले सकते हैं।

  

इसके अलावा अगर आप एचडीएफसी कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो डायरेक्ट डिस्काउंट के अलावा आपको ₹5000 का कैशबैक और ₹16300 का एक्सचेंज बोनस भी मिलता है। आईफोन के फीचर के बारे में आपको निश्चित रूप से बताने की आवश्यकता नहीं है, वैसे जान लीजिए कि आई फ़ोन 14 के इस मॉडल में आपको 6.1 इंच की सुपर Retina XDR डिस्प्ले के साथ-साथ 2532x1170 पिक्सल का रिज़ोलुशन  मिलता है। 

यह A15 बायोनिक चिप सेट के साथ तो मिलती ही है और इसमें कलर ऑप्शन आपको मिडनाइट पर्पल, स्टारलाइट, प्रोडक्ट रेड और ब्लू कलर का ऑप्शन मिलता है। 

फोन में कैमरा सेटअप की बात भी आप जान लीजिए इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है तो, 12 मेगापिक्सल का ही ultra-wide सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का ही TrueDepth कैमरा दिया गया है, जिससे आप 4K डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ वीडियो शूट कर सकते हैं। 

वैसे भी एप्पल का आईफोन वीडियो शूटिंग के लिए और इमेज कैप्चर करने के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन के तौर पर माना जाता है। कई सारे प्रोफेशनल भी शूटिंग और फोटोग्राफी में इसका इस्तेमाल करते हैं, तो आप इस ऑफर का आज ही लाभ उठाइए और ₹22000 सस्ता आईफोन घर लाइये।

- विंध्यवासिनी सिंह

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़