iphone 16 से कितना अलग होगा iPhone SE 4? लॉन्च से पहले जानिए हर डिटेल

iphone 16 vs iPhone SE 4
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Feb 15 2025 7:22PM

आईफोन की लॉन्चिंग करीब आ गई है। पूरी उम्मीद है कि एपल 19 फरवरी को iPhone SE 4 को लॉन्च कर सकती है। कम कीमत वाले आईफोन की रेंज में ये एक बड़ा अपग्रेड होगा। एपल इसे मॉडर्न लुक के साथ पेश करेगी और इसमें की एडवांस्ड फीचर्स दिए जा सकते हैं। ऐसे में ये आईफोन 16 के लिए भी एक चुनौती बन सकता है।

साल के पहले आईफोन की लॉन्चिंग करीब आ गई है। पूरी उम्मीद है कि एपल 19 फरवरी को iPhone SE 4 को लॉन्च कर सकती है। कम कीमत वाले आईफोन की रेंज में ये एक बड़ा अपग्रेड होगा। एपल इसे मॉडर्न लुक के साथ पेश करेगी और  इसमें की एडवांस्ड फीचर्स दिए जा सकते हैं। ऐसे में ये आईफोन 16 के लिए भी एक चुनौती बन सकता है। अगर आप नया आईफोन लेना चाहते हैं तो जान लेते हैं कि iPhone SE 4 कंपनी के पहले से मौजूद आईफोन 16 से कितना अलग होगा।

कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि iPhone SE 4 में आईफोन 16 वाले कुछ फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। एपल अपने नए आईफोन में A18 चिपसेट दे सकती है। यही चिपसेट आईफोन 16 को पावर करता है। इसी प्रकार नए आईफोन के डिस्प्ले का आकार आईफोन 16 के बराबर होगा। आईफोन 16 की तरह आईफोन के रियर में भी 48 मेगापिक्सल मिल सकता है। हालांकि, कीमत के आधार पर दोनों आईफोन्स में कुछ अंतर भी देखने को मिल सकते हैं। 

दोनों ही मॉडल में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले मिलेगा। आईफोन 16 में हायर पीक ब्राइटनेस और प्रोमोशन और डायनामिक आईलैंड जैसे फीचर हैं, लेकिन iPhone SE 4 से ये फीचर गायब हो सकता है। इसी तरह कैमरा कैपेबिलिटी में iPhone SE 4 पीछे रहेगा। इसमें आईफोन 16 में मिलने वाला अल्ट्रा-वाइड लेंस नहीं होगा। ऐसे में अल्ट्रा-वाइड शॉट्स लेने वाले लोग आईफोन 16 ही खरीदना पसंद करेंगे। 

दोनों आईफोन की कीमत में भी बड़ा अंतर है। ऐपल की वेबसाइट पर आईफोन 16 की कीमत लगभग 80 हजार रुपये है। जबकि iPhone SE 4 किफायती होगा और इसकी शुरुआती कीमत 50 हजार रुपये से नीचे रह सकती है। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पु्ष्टि नहीं हुई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़