Apple अमेरिका में बेचेगा मेड इन इंडिया iPhone 17 फोन, नहीं हुआ ट्रंप की धमकी का असर

iPhone
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 20 2025 7:07PM

Apple नए आईफोन मॉडल सितंबर में लॉन्च होंगे। एपल लॉन्च के साथ ही अमेरिका में मेड इन इंडिया आईफोन बेचेगा। Bloomberg ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वार के चलते एपल ने चीन पर अपनी निर्भरता कम करने के लिए डिवाइस प्रोडक्शन के लिए भारत का रुख किया है।

एपल  भारत में अपने अपकमिंग आईफोन 17 लाइनअप के सभी मॉडल की मैन्युफैक्चरिंग करेगा। इनमें दो प्रो मॉडल भी शामिल हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी के नए आईफोन मॉडल सितंबर में लॉन्च होंगे। एपल लॉन्च के साथ ही अमेरिका में मेड इन इंडिया आईफोन बेचेगा। Bloomberg ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वार के चलते एपल ने चीन पर अपनी निर्भरता कम करने के लिए डिवाइस प्रोडक्शन के लिए भारत का रुख किया है। 

एपल भारत में अभी अपनी 5 फैक्ट्रियों में आईफोन का प्रोडक्शन कर रहा है। इनमें से दो हाल के दिनों में खुली हैं। अमेरिका में आईफोन की मांग को पूरा करने के लिए कंपन भारत में अपना प्रोडक्शन बढ़ाने पर काम कर रही है। टेरिफ में जोखिम और भू-राजनीतिक तमावों के चलते एपल को मौजूदा क्वार्टर में व्यापार शुल्कों से करीब 1.1 अरब डॉल का नुकसान होने की आशंका है। 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ दिनों पहले एपल से भारत में आईफोन का प्रोडक्श न करने को कहा था। उनका कहना था कि अमेरिका में बिकने वाले आईफोन का प्रोडक्शन यूएस में ही होना चाहिए। इसके बावजूद एपल का फोकस भारत में अपना प्रोडक्शन जारी रखने और बढ़ाने पर है। 

भारत में आईफोन के प्रोडक्शन को लेकर टाटा ग्रुप केंद्रीय भूमिका निभाने के लिए तैयार है। रिपोर्ट्स की मानें तो अगले दो सालों के अंदर भारत के अंदर लगभग आधे से ज्यादा आईफोन का उत्पादन कर लेगी। तमिलनाडु में टाटा के Hosur प्लांट और बैंगलोर एयरपोर्ट के नजदीक Foxconn के प्लांट में आईफोन का प्रोडक्शन पहले से ही हो रहा है।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़