iPhone 17 Series: भारत में ये होगी आईफोन की कीमत, जानें कहां से लेना होगा फायदेमंद देश या विदेश?

iPhone 17
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 10 2025 7:13PM

ऐपल ने नई iPhone 17 Series लॉन्च कर दिया है। नई सीरीज में क्यूपर्टिनो की इस टेक कंपनी ने आईफोन 17, आईफोन 17 प्रो, आईफोन 17 प्रो मैक्स के अलावा अब तक का सबसे पतला आईफोन आईफोन 17 एयर लॉन्च किया है। वहीं आईफोन 17 की कीमत में पिछले आईफोन 16 की तुलना में महंगे दाम पर पेश किया गया है।

बीते मंगलवार को ऐपल ने नई iPhone 17 Series लॉन्च कर दिया है। नई सीरीज में क्यूपर्टिनो की इस टेक कंपनी ने आईफोन 17, आईफोन 17 प्रो, आईफोन 17 प्रो मैक्स के अलावा अब तक का सबसे पतला आईफोन आईफोन 17 एयर लॉन्च किया है। वहीं आईफोन 17 की कीमत में पिछले आईफोन 16 की तुलना में महंगे दाम पर पेश किया गया है। अब बेस वेरिएंट में 256GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है जबकि आईफोन 16 के बेस वेरिएंट में 128जीबी स्टोरेज दी गई है। 

 

आईफोन 17 सीरीज के सभी मॉडल्स- iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air की प्री-बुकिंग भारत में 12 सितंबर से शुरू होगी। इन आईफोन को देश में 19 सितंबर से ऑफलाइन और ऑनलाइन रिटेलर्स पर खरीदारी के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।

बता दें कि, इस साल ऐपल ने आईफोन 17 सीरीज के सभी मॉडल्स की कीमत में बढ़ोतरी की है। स्टैंडर्ड आईफोन 17 की कीमत 82,900 रुपये से शुरू होती है जबकि आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स की कीमत क्रमश: 1,34,900 रुपये और 1,49,900 रुपये से शुरू होती है। हालांकि, अमेरिका में इन डिवाइसेज की कीमत काफी कम है। 

आईफोन सीरीज के सभी फोन्स की कीमत अलग-अलग देशों में (भारतीय रुपये के अनुसार)

फिलहाल, आईफोन 17 की भारत में कीमत 82,900 रुपये है। जबकि यूएस में 70,500 भारतीय रुपये है। तो यूएई दुबई में 81,700 भारतीय रुपये, यूके में 87900 रुपये और वियतनाम में 128,800 रुपये है।  

वहीं आईफोन 17 एयर की कीमत भारत में 119,900 रुपये, यूएस में 88,200 रुपये, यूएई/दुबई में 103,300 रुपये, यूके में 109,900 रुपये और वियतनाम में 105,400 रुपये है। 

आईफोन 17 प्रो की कीमत भारत में 134,900 रुपये, यूएस में 97,000 रुपये, यूएई में 113,000 रुपये, यूके में 120,900 रुपये और वियतनाम में 115500 रुपये है। 

आईफोन 17 प्रो मैक्स की कीमत भारत में 149,900 रुपये, यूएस में 105, 800 रुपये, यूएई में 122,500 रुपये, यूके में 131,900 रुपये और वियतनाम में 125,400 रुपये है। 

हालांकि, आईफोन सीरीज के सभी फोन्स की कीमत भारत के मुकाबले अमेरिका में सस्ती है। जबकि भारत और दुबई में लगभग समान है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़