घर पर लें सिनेमा हॉल का मजा, एलजी ने पेश किया साउंड बार का नया रेंज

LG Rollout New Sound Bar
Prabhasakshi

वैसे बता दें कि अगर आप युवा हैं तो इसे भी ईको फ्रेंडली मोमेंट को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। होम थिएटर एक्सपीरियंस को एक नए लेवल पर ले जाते हुए एलजी का यह नया मॉडल S95QR साउंडबार पावरफुल और एक्यूरेट मल्टी चैनल ऑडियो अवेलेबल कराते हैं।

कौन नहीं चाहता है कि घर पर ही वह सिनेमा हॉल का मजा ले अर्थात अपने स्मार्ट टीवी के साथ एक बेहतरीन साउंड सिस्टम हर कोई इनबिल्ट करना चाहता है जो कि सामान्य तौर पर संभव नहीं हो पाता, क्योंकि स्मार्ट टीवी में जो साउंड मिलता है उसमें वह बात नहीं होती है। ऐसे में पापुलर टीवी ब्रांड एलजी ने 2023 साउंड बार की नई रेंज को पेश किया है और इसके फीचर सुनकर आप वास्तव में दंग रह जाएंगे। सच कहा जाए तो सिनेमा हाल को घर पर महसूस करने का आपका सपना यह प्रोडक्ट पूरा कर सकता है। 

ना केवल साउंड बल्कि इसकी डिजाइन और फीचर के साथ इसका ईजी इंस्टॉलेशन भी आपको आकर्षित करेगा। वैसे बता दें कि अगर आप युवा हैं तो इसे भी ईको फ्रेंडली मोमेंट को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। होम थिएटर एक्सपीरियंस को एक नए लेवल पर ले जाते हुए एलजी का यह नया मॉडल S95QR साउंडबार पावरफुल और एक्यूरेट मल्टी चैनल ऑडियो अवेलेबल कराते हैं।

इसे भी पढ़ें: जानें कैसे आप यूज़ कर सकते gmail के शानदार शेड्यूलिंग फीचर

आपको बता दें कि यह दुनिया का पहला सेंटर अप फायरिंग स्पीकर पर आधारित है और इससे सिनेमा हाल में जिस प्रकार से डायलॉग की क्लेरिटी होती है उसी प्रकार से यहां साउंड अत्यधिक एक्यूरेसी के साथ आपको एक्सपीरियंस मिलता है। 

खास बात यह भी है कि होम थिएटर के शौकीनों के लिए यह एक संपूर्ण पैकेज बताया जा रहा है, क्योंकि इस साउंडबार का सबसे बेहतरीन मॉडल S95QR बताया जा रहा है जो 810 वाट आउटपुट, 9.1.5 चैनल और सेंटर ऑफ फायरिंग स्पीकर्स के साथ आता है। 

इस साउंडबार  में कुल 5 अप-फायरिंग चैनल्स हैं तो तीन साउंड बार पर ही दो वायरलेस रियर स्पीकर दिए गए हैं। जाहिर तौर पर इस तरह के साउंड को सुनकर जो भी ऑडियंस स्क्रीन पर नजर डालेगी उसे अलग ढंग का एक्सपीरियंस मिलेगा। यह मेरिडियन, डॉल्बी, एटमॉस, डीटीएस: एक्स और आईमैक्स इन्हैंस्ड कंटेंट को अधिक इमर्सिव बनाता है। 

बता दें कि इस साउंड बार को वायरलेस रियर  स्पीकर्स के साथ अपग्रेड किया गया है जिसे 6 चैनलों के साथ सेट किया गया है। एक खास बात यह भी है कि इनमें स्पीकर्स को आप कम जगह में रख सकते हैं और निश्चित रूप से यह बहुत सारे लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित होने वाला है।

आपको बता दें कि ये साउंड बार आईमैक्स एन्हांस्ड3, डॉल्बी एटमॉस और डीटीएस –एक्स2 को सपोर्ट करते हैं जो फिल्मों के शौकीनों को उनके अपने घर में बेहतरीन सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देने में सक्षम है। इसके अलावा अगर बात की जाए तो वेरिएबल रिफ्रेश रेट अर्थात वीआरआर और ऑटो लो लेटेंसी मॉड स्क्रीन 4 पर गेम प्ले के साथ साउंड को जबरदस्त सिंक करता है और कंसोल गेमिंग को और जबरदस्त बनाता है। इसके साथ-साथ यह 4K/120Hz पास थ्रू से लैस है जो इसे सर्वश्रेष्ठ इमेज क्वालिटी भी प्रदान करता है। इसके अलावा अगर बात करें तो साउंडबार का वॉव आर्केस्ट्रा फीचर टीवी स्पीकर्स का ही उपयोग करते हुए बेहतरीन सराउंड इफेक्ट भी क्रिएट करता है। इसके साथ ही इसमें एक्सटर्नल ऑडियो डिवाइसेज कनेक्शन के लिए बेहतरीन वॉल्यूम यूजर इंटरफेस डिजाइन दिया गया है।  इसमें साउंड के बैलेंस और तीव्रता को सुधारने के लिए फ्रीक्वेंसी बैंड को 200 हर्ट्ज से बढ़ाकर 400 हर्ट्ज़ कर दिया गया है। 

इन तमाम तकनीकी बातों को समझने पर आप जान पाएंगे कि एलजी द्वारा इस नई साउंड बार की रेंज को जबरदस्त रिस्पांस मिलने वाला है। 

- विंध्यवासिनी सिंह

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़