Moto G30 और Moto G10 लॉन्च, इनमें हैं क्वाड कैमरा सेटअप और कई खास फीचर्स

Moto G30 Moto G10

Moto G30 की कीमत EUR 179.99 (लगभग 15,900 रुपये) से शुरू होती है। वहीं, Moto G10 को आप EUR 149.99 (लगभग 13,300 रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ खरीद सकते हैं। यह फोन में मार्च में यूरोप में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

मोटोरोला ने अपने 2 नए स्मार्टफोन Moto G30 और Moto G10 लॉन्च कर दिए हैं। मोटो जी30 और मोटो जी10 दोनों ही स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। इन दोनों ही फोन के फ्रंट में सेल्फी कैमरा के लिए नॉच डिज़ाइन पेश किया गया है। इन फोन के बैक पर फिंगरप्रिंट स्कैनर और कंपनी का लोगो का मौजूद है। आइये जानते हैं Moto G30 और Moto G10 स्मार्ट फोन के स्पेसिफिकेशन, कीमत और उपलब्धता के बारे में...

इसे भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ किफायती मोटो ई7 पावर, खास हैं इसके फीचर्स

Moto G30 के स्पेसिफिकेशन

- मोटो जी30 एंड्रॉयड 11 पर रन करता है। मोटो के इस फोन में 6.5 इंच एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जो कि 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

- मोटो जी30 स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें 6 जीबी रैम दी गई है। फोन में 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसे आप हाइब्रिड स्लॉट के साथ बढ़ा सकते हैं।

- कैमरे की बात करें तो फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन का प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है. दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर वाला है। इसके अलावा फोन में दो 2 मेगापिक्सल के मैक्रो व डेप्थ कैमरे हैं।

- सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

- इस फोन में कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है।

- मोटो जी30 में 5,000 एमएएच की बैटरी है और यह फोन 20 वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

Moto G10 के स्पेसिफिकेशन

- मोटो जी10 भी एंड्रॉयड 11 पर रन करता है। इस फोन की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जो कि 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आती है।

- यह फोन स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर के साथ आता है, साथ ही इसमें 4 जीबी की रैम दी गई है। फोन में 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। आप इसे हाइब्रिड स्लॉट के साथ बढ़ा सकते हैं।

- कैमरे की बात करें तो मोटो जी10 में भी क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, इसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। बाकी के जो कैमरे हैं वो मोटी जी30 के जैसे ही दिए गए हैं।

- फोन में कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो इसमें 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। 

- मोटो जी10 5,000 एमएएच बैटरी के साथ आता है और इसमें10 वॉट चार्जिंग दी गई है।

इसे भी पढ़ें: सैमसंग गैलेक्सी एफ62 हुआ लॉन्च, कम दाम में फीचर्स हैं कमाल

Moto G30 और Moto G10 की कीमत और उपलब्धता 

Moto G30 की कीमत EUR 179.99 (लगभग 15,900 रुपये) से शुरू होती है। वहीं, Moto G10 को आप EUR 149.99 (लगभग 13,300 रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ खरीद सकते हैं। यह फोन में मार्च में यूरोप में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। हालांकि यह फोन इंटरनेशनल मार्केट में बिक्री के लिए कब आएंगे इसको लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़