Nothing Phone 3 की कीमत हुई लॉन्च से पहले लीक,जानें पूरी जानकारी

Nothing Phone 3
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 17 2025 8:03PM

1 जुलाई से Nothing Phone 3 लॉन्च होने वाला है। हाई-एंड एंड्रॉइड फ्लैगशिप फोन नथिंग के 2023 में आए फ्लैगशिप Phone (2) का अपग्रेड होगा। Nothing Phone (3a) सीरीज और CMF Phone 2 Pro जैसे किफायती एंड्रॉइड फोन के साथ ब्रॉड Phone (3)को फ्लैगशिप यूजर्स के लिए लेकर आ रहा है। कार्ल पेई इस सेगमेंट से लंबे समय बाद अपडेट करने जा रहे हैं।

Nothing कंपनी 1 जुलाई को अपना आगामी फोन Nothing Phone 3 लॉन्च करने वाला है। हाई-एंड एंड्रॉइड फ्लैगशिप फोन नथिंग के 2023 में आए फ्लैगशिप Phone (2) का अपग्रेड होगा। Nothing Phone (3a) सीरीज और CMF Phone 2 Pro जैसे किफायती एंड्रॉइड फोन के साथ ब्रॉड Phone (3)को फ्लैगशिप यूजर्स के लिए लेकर आ रहा है। कार्ल पेई इस सेगमेंट से लंबे समय बाद अपडेट करने जा रहे हैं। 

हालांकि S25, कार्ल पेई और Nothing सिर्फ बेसिक टीजर का खुलासा कर रहे हैं, लेकिन लीक और अफवाहों से काफी कुछ पता चल गया है। Phone (3) कई बदलावों के साथ आ रहा है, जिनमें नया डिजाइन और स्पेसिफिकेशन शामिल हैं। इस बात का भी खुलासा हुआ है कि लॉन्च होने पर भारत में Phone (3) की कीमत कितनी हो सकती है। बाजार में आने के बाद इसकी टक्कर Samsung Galaxy S25 और Apple iPhone 16 के साथ iPhone 17 से हो सकती है। 

Nothing Phone 3 की कीमत

Nothing आगामी Nothing Phone 3 की कीमत के बारे में सटीक जानकारी देगा, लेकिन अफवाहों से पता चला है कि कीमत किस तरह की हो सकती है। लॉन्च के समय दो स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $799 यानी लगभग 68,000 रुपये होने की अफवाह है। 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 77,000 रुपये होने की कीमत है। ग्राहकों को Nothing फोन की कीमतें ज्यादा हो सकती हैं। अफवाह है कि स्थानीय कीमत एडजेस्टमेंट से भारत में Nothing Phone 3  की कीमत कम हो सकती है। उम्मीद की जा सकती है कि बेस वेरिएंट की कीमत 60 हजार रुपये से कम से शुरू होगी। 

वहीं Nothing Phone 3 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 सीरीज प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। फोन में बेहतर कैमरा हार्डवेयर और AI बेस्ड सॉफ्टवेयर फीचर्स मिलने की उम्मीद है, जिसका उद्देश्य मोबाइल फोटोग्राफी और वीडियो को बेहतर बनाना है। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में फोन एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड Noting OS 3.0 पर काम करेगा, जिसमें एक क्लीनर इंटरफेस और बेहतर बैटरी ऑप्टिमाइजेशन होगा। आगामी फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.77 इंच की AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है। Nothing Phone 3 में 5000mAh की बैटरी मिल सकती है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़