OpenAI और Nvidia बनाएंगे डेटा सेंटर, इस्तेमाल होगी न्यूयॉर्क शहर के बराबर की बिजली

OpenAI and nvidia
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 23 2025 7:16PM

Nvidia दिग्गज AI कंपनी ओपन एआई में बड़ा निवेश करेगी। ओपनएआई में कंपनी 100 अरब डॉलर का निवेश करेगी, जिसकी मदद से नए डेटा सेंटर और दूसरे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किए जाएंगे।

चिपमेकर Nvidia दिग्गज AI कंपनी ओपन एआई में बड़ा निवेश करेगी। ओपनएआई में कंपनी 100 अरब डॉलर का निवेश करेगी, जिसकी मदद से नए डेटा सेंटर और दूसरे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किए जाएंगे। AI की बढ़ती डिमांड को देखते हुए दोनों कंपनियों ने ये फैसला किया है। 

ओपन एआई और Nvidia ने इस एग्रिमेंट का ऐलान सोमवार को किया है। उन्होंने बताया कि स्ट्रैटजीक डील के लिए दोनों कंपनियों ने एक लेटर साइन कर लिया है। इस निवेश का उद्देश्य ओपनएआई को डेटा सेंटर बनाने में मदद करना है। कम से कम 10 गीगावॉट की क्षमता वाले डेटा सेंट तैयार करने में Nvidia मदद करेगी। 

ये डेटा सेंटर Nvidia के एडवांस चिप्स से लैस होंगे, जिनका इस्तेमाल एआई को ट्रेन और डेप्लॉय करने में किया जाएगा। Nvidia ये पैसे अलग-अलग चरणों में देगी। रिपोर्ट्स की मानें, तो शुरुआती 10 अरब डॉलर डील साइन होने के साथ ही कंपनी देगी। 

वहीं दोनों कंपनियां एक-दूसरे की मदद डेटा सेंटर बनाने में करेंगी। जिससे नए पीढ़ी के एआई टूल्स को तैयार किया जा सकेगा। इस पूरी प्रक्रिया में एडवांस चिप, सर्वर, कूलिंग सिस्टम और बहुत ज्यादा मात्रा में बिजली खर्च होगी। 

10 गीगावॉट की क्षमता वाले डेटा सेंटर को चलाने में बहुत ज्यादा बिजली खर्च होती है। इस डेटा सेंटर को चलाने में जितनी बिजली खर्च होगी, उतने में पूरे न्यूयॉर्क शहर की बिजली जरूरतें पूरी हो सकती है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़