बेहद किफायती कीमत पर मिल रहा है Oneplus Nord Buds 3, मिलेगा अच्छी साउंड क्वालिटी वाले ईयरबड्स
Nord Buds 3 भारत में लॉन्च किए हैं। ये बड्स किफायती कीतम में अच्छे फीचर्स देने का दावा करते हैं। ये ईयरबड्स ओवल साइज में आए हैं। साथ ही इनके नीचे एलईडी इंडिकेटर है, जो व्हाइट, ग्रीन और हल्के येलो कलर में ब्लिंक करते हैं। साथ ही इसमें नीचे की तरफ यूएसबी पोर्ट और पेयरिंग बटन दिया गया है।
वनप्लस ने Nord Buds 3 भारत में लॉन्च किए हैं। ये बड्स किफायती कीतम में अच्छे फीचर्स देने का दावा करते हैं। ये ईयरबड्स ओवल साइज में आए हैं। साथ ही इनके नीचे एलईडी इंडिकेटर है, जो व्हाइट, ग्रीन और हल्के येलो कलर में ब्लिंक करते हैं। साथ ही इसमें नीचे की तरफ यूएसबी पोर्ट और पेयरिंग बटन दिया गया है।
वहीं कान में फिटिंग की बात करे तो इनमें इसे लेकर बेहतर काम किया गया है। ईयरबड्स एक बार में ही कान में फिट हो जाएंगे, इनका ओवरऑल डिजाइन कॉम्पैक्ट है।
वहीं इन ईयरबड्स की कीमत 2299 रुपये है, इसका मतलब है कि पिछले वर्जन से एक हजार रूपये कम है। इस प्राइस रेंज में लेटेस्ट बड्स अच्छी-खासी ऑडियो क्वालिटी देते हैं। जिन लोगों को ज्यादा बेस पसंद है उनके लिए एकदम बेहतरीन है। इसमें एक्टिव नॉइज कैंसलेशन का सपोर्ट है।
वहीं कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें कोई दिक्कत नहीं आने वाली है। इनमें गूगल फास्ट पेयर सिस्टम दिया गया है। इसमें डुअल कनेक्शन दिया गया है, साथ में 12.4mm के टाइटेनियम डायनैमिक ड्राइवर्स हैं। अगर इस डिवाइस को किसी और डिवाइस से कनेक्ट करते हैं तो इसमें थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। कनेक्ट करने से पहले नीचे पेयरिंग बटन को लॉन्ग प्रेस करना होता है, इसके बाद डिवाइस में वनप्लस नॉर्ड बड्स 3 को कनेक्ट करना का ऑप्शन आता है।
एक बार चार्ज करने में ये 43 घंटे तक का प्लेबैक और ANC के बिना 12 घंटे तक का स्टैंडअलोन प्लेबैक देने का वादा करता है। बैटरी के लिहाज से इसे एक बार चार्ज करने के बाद ये आसानी से 5-6 दिन चल सकता है।
अन्य न्यूज़