3 रियर कैमरे वाला Oppo R17 Pro 4 दिसंबर को होगा भारत में लॉन्च

oppo-r17-pro-will-launch-onn-december-4
[email protected] । Nov 27 2018 12:16PM

ओप्पो जल्द ही भारत में अपना 3 रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। 3 रियर कैमरे वाला Oppo R17 Pro 4 दिसंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। ओप्पो आर17 प्रो स्मार्टफोन चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है।

ओप्पो जल्द ही भारत में अपना 3 रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। 3 रियर कैमरे वाला Oppo R17 Pro 4 दिसंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। ओप्पो आर17 प्रो स्मार्टफोन चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है। इस स्मार्टफोन की खासियत की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, वॉटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। आइये जानते हैं Oppo R17 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स  के बारें में।

Oppo R17 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

- ओप्पो आर17 में 6.4 इंच एमोलेड डिस्प्ले है जो वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच से लैस है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन के साथ आती है

- फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया है।

- स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम दी गई है. फोन में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है।

- कैमरे की बात करें तो ओप्पो आर17 प्रो में रियर में 12 मेगापिक्सल, 20 मेगापिक्सल और एक 3डी स्टीरियो कैमरा दिया गया है।

- सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 25 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

- फोन को पावर देने के लिए 4000mAh बैटरी दी गई है।

- कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

- फोन VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

Oppo R17 Pro की अनुमानित कीमत

चीन में इस स्मार्टफोन की कीमत 4,299 युआन है, जो कि लगभग 43000 रुपए के करीब होती है। ये कीमत स्मार्टफोन के 8जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। भारत में इस फोन की कीमत 40,000 रुपये के पास हो सकती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़