Samsung galaxy S25 कल होगा भारत में लॉन्च, लीक हुई सभी मॉडल की कीमत

 Samsung galaxy S25
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jan 21 2025 7:04PM

Samsung galaxy S25 सीरीज के तहत कंपनी गैलेक्सी S25, गैलेक्सी S25+ और गैलेक्सी S25 अल्ट्रा शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक नई सैमसंग गैलेक्सी एस सीरीज की कीमत में बड़ी बढ़ोतरी होने वाली है, बहुत कम लीक से पता चलता है कि नए डिवाइस को पुरानी कीमतों पर ही पेश किया जा सकता है।

 Samsung बुधवार 22 जनवरी को अपने अगले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में  Samsung galaxy S25 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।  Samsung galaxy S25 सीरीज के तहत कंपनी गैलेक्सी S25, गैलेक्सी S25+ और गैलेक्सी S25 अल्ट्रा शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक नई सैमसंग गैलेक्सी एस सीरीज की कीमत में बड़ी बढ़ोतरी होने वाली है, बहुत कम लीक से पता चलता है कि नए डिवाइस को पुरानी कीमतों पर ही पेश किया जा सकता है। 

 Samsung galaxy S25 के मॉडल्स की कीमत

लीक की मानें तो सैमसंग गैलेक्सी  Samsung galaxy S25 के 12 GB रैम+ 256GB स्टोरेज मॉडल 84,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आएगा। कहा जा रहा है कि कंपनी एक 12जीबी+512 जीबी मॉडल भी पेश करेगी, जिसकी कीमत 94,999 रुपये बताई गई है। 

 Samsung galaxy S25 के 12जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,04,999 रुपये हो सकती है। वहीं 512 जीबी स्टोरेज मॉडल को 1,14,999 रुपये में बेचा जा सकता है।  Samsung galaxy S25 अल्ट्रा कथित तौर पर 12 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की शुरुआती कीमत 1,34,999 रुपये है। लीक के मुकाबिक 16 जीबी 512 जीबी मॉडल की कीमत 1,44,999 रुपये हो सकती है। जबकि इसका 1 टीबी स्टोरेज मॉडल 1,64,999 रुपये में पेश किया जा सकता है। 

 Samsung galaxy S25 सीरीज के फीचर्स

गैलेक्सी एस25 और एस25 प्लस मॉडल में पतले बेजेल्स के साथ चमकदार डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ आने की उम्मीद है।  Samsung galaxy S25 अल्ट्रा में 6.3 मिमी फोकस लंबाई वाला 12.5 मेगा पिक्सल कैमरा जो स्पष्ट फोटो और वीडियो के लिए इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आता है। 

वहीं  Samsung galaxy S25, एस25 प्लस- आइसब्लू, मिंट, नेवी और सिल्वर शैडो है। 

गैलेक्सी एस 25 अल्ट्रा-टाइटेनिम ब्लैक, टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम सिल्वर ब्लू और टाइटेनियम व्हाइट सिल्वर है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़