Sumsung का Triple folding phone जल्द होगा लॉन्च, फोन बन जाएगा आसानी से टैबलेट, जानें कीमत

Sumsung Triple folding phone
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 9 2025 6:54PM

अब सैमसंग जल्द अपना तीन बार मुड़ने वाला फोल्डिंग फोन लेकर आने वाला है। सैमसंग अपने इस फोन में ड्युअल हिंज डिजाइन देगा जिसकी मदद से ये फोन दो बार फोल्ड हो सकेगा। दो बार फोल्ड होकर खुलने के बाद ये फोन से सीधे टैबलेट के साइज में बदल जाएगा। जल्द आने वाले इस खास फोन के बारे में डिटेल में जानते हैं।

सैमसंग जल्द अपना तीन बार मुड़ने वाला फोल्डिंग फोन लेकर आने वाला है। इस फोन को ट्राई फोल्ड कहा जाता है। इस तरह का फोन पहले Huawei ने Mate XT Ultimate के नाम से पेश किया था। अब सैमसंग इस कड़ी में अगला नाम होगा। सैमसंग अपने इस फोन में ड्युअल हिंज डिजाइन देगा जिसकी मदद से ये फोन दो बार फोल्ड हो सकेगा। दो बार फोल्ड होकर खुलने के बाद ये फोन से सीधे टैबलेट के साइज में बदल जाएगा। जल्द आने वाले इस खास फोन के बारे में डिटेल में जानते हैं। 

सैमसंग के ट्राई फोल्ड फोन के बारे में ज्यादा जानने से पहले जान लेते हैं कि ये फोन लॉन्च कब होगा। इस बारे में सैमसंग की ओर से कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है लेकिन टिप्स्टर योगेश बरार ने X पर बताया है कि ये फोन 2025 की तीसरी तिमाही में लॉन्च हो सकता है। इस लिहाज से इस पोन के सितंबर के आखिरी तक लॉन्च होने की उम्मीद की जा सकती है। इससे पहले खबरें आई थीं कि सैमसंग अपना ट्राईफोल्ड फोन Z सीरीज की सातवीं जेनरेशन के लॉन्च के बाद लाएगा। 

टिप्स्टर के अनुसार इस फोन की कीमत करीब 2.5 से 3 लाख रुपये तक हो सकती है। वहीं उन्होंने ये भी बताया है कि इस फोन का प्रोडक्शन बहुत ही सीमित संख्या में होगा और इसे पहले साउथ कोरिया के बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं खबरें ऐसी भी हैं कि इसके लॉन्च के समय ये भारत में भी साथ में लॉन्च किया जाएगा। इस कीमत पर आने वाले इस फोन को जाहिर तौर पर आम पब्लिक के लिए नहीं बल्कि टेक लवर्स के लिए बनाया जाएगा। कीमत के मामले में ये फोन सैमसंग या ऐपल के प्रीमियम फोन्स के दास से भी ऊपर है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़