48 घंटे की बैटरी और ANC का सपोर्ट, इस ईयरबड की कीमत भी है किफायती

Truke Launch Buds
Prabhasakshi

आपको बता दें कि इसमें ना केवल ANC का सपोर्ट है बल्कि 48 घंटे तक की बैटरी लाइफ का भी इसमें बैकअप है। अगर आप इसकी कीमत के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इसकी कीमत मात्र 1499 /रूपये है।

आज फैशन के दौर में इयरबड एक कूल गैजेट बन गया है। आज का युवा अलग-अलग इयर बड्स के माध्यम से कूल दिखना चाहता है, तो म्यूजिक या बातचीत के लिए भी इसका जबरदस्त इस्तेमाल करता है। ऐसे में तमाम ब्रांच एक से बढ़कर एक मॉडल्स लांच करते हैं और इसी कड़ी में इंडियन ब्रांड Truke ने भारत में नया ईयर बड्स Truke Buds A1 को लांच किया है। 

आपको बता दें कि इसमें ना केवल ANC का सपोर्ट है बल्कि 48 घंटे तक की बैटरी लाइफ का भी इसमें बैकअप है। अगर आप इसकी कीमत के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इसकी कीमत मात्र 1499 /रूपये है। 

कई जगहों पर यह शुरुआती ऑफर के साथ भी उपलब्ध है, अगर आप कलर के शौकीन हैं, तो कंपनी द्वारा इस ईयर बर्ड्स को ब्लैक और ब्लू कलर में पेश किया जा रहा है। अगर इसकी पिक स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इन ईयर स्टाइल वाले ट्रूल्य वॉयरलैस इयरबड्स का आकार अंडे जैसा है और इसका केस भी बेहद क्लासिक डिजाइन के साथ है।

इसे भी पढ़ें: अब रियलमी स्मार्टफोन में मिलेगा आईफोन जैसा 'डायनामिक आइलैंड' फीचर, जानिए डिटेल में

आपको यह बता दें कि 30 डिग्री तक के हाइब्रिड एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के लिए इसका सपोर्ट मिलता है अर्थात ENC का सपोर्ट मिलता है। 

इतना ही नहीं इसमें आपको एम्बिएंट ट्रांसपेरेंसी मोड भी मिलता है, जो आवश्यकता पड़ने पर आवाज निकालने में आपकी हेल्प करता है। इसके अलावा इसमें क्वाड-माइक का सेटअप भी है जो क्लियर काल के लिए ENC अर्थात इनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन को भी सपोर्ट करता है। 

अगर और डिटेल में जाए तो इसमें 50ms लो लेटेंसी गेमिंग मोड़ भी दिया गया है। चुकी ईयर बड्स को 48 घंटे तक का प्लेबैक टाइम है और इसमें यूएसबी सी आधारित फास्ट चार्जिंग भी है, अर्थात इसमें 10 मिनट का चार्जिंग करके आप 10 घंटे तक इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ-साथ इस ईयर बड्स में एक  IPX4  रेटिंग टच कंट्रोल और SBC और AAC ऑडियो कोडेक के लिए सपोर्ट भी है। 

बता दें कि इन इयर बड्स में 10mm रियल टाइटेनियम स्पीकर ड्राइवर है और इसमें EQ मोड्स- डायनामिक ऑडियो, बास बूस्ट मोड, मूवी मोड और डिफॉल्ट बैलेंस्ड मोड के लिए पर्याप्त सपोर्ट भी है।

यह भी आपको बता दें कि बड्स एवं ब्लूटूथ वर्जन 5.3 के साथ प्यार हो जाता है और पेयरिंग को और स्पीड अप करने के लिए इसमें 1 स्टेप इंस्टेंट पेयरिंग टेक्नोलॉजी भी है। 

अब इतने फीचर्स के साथ इस ईयर बड को निश्चित रूप से ग्राहकों द्वारा पसंद किया जाना चाहिए। 

- विंध्यवासिनी सिंह

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़