Upcoming Smartphones: भारत में अप्रैल 2024 में लॉन्च होंगे ये धांसू 5 फोन, जानें इनकी कीमत और फीचर

Upcoming Smartphones
instagram

अप्रैल के महीने में भारत में लॉन्च होने जा रहे हैं एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन। जिन स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाने वाला है, उसमें वनप्लस, रियलमी, मोटोरोला, सैमसंग, और इन्फिनिक्स शामिल है। आइए आपको इनके कीमत और फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं। Upcoming Smartphones की लिस्ट, जो अप्रैल में लॉन्च होंगे।

अप्रैल के महीनें भारत में एक से बढ़कर एक धांसू स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहे हैं। अप्रैल 2024 में  भारतीय बाजर में OnePlus Nord CE 4, Motorola EDGE 50 Pro, Realme 12x 5G, Samsung Galaxy M55, Infinix Note 40 Series जैसे जबरदस्त फोन लॉन्च होने जा रहे हैं। चलिए इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं Upcoming Smartphones की लिस्ट, जो अप्रैल में लॉन्च होंगे।

OnePlus Nord CE 4

भारत में OnePlus Nord CE 4 1 अप्रैल यानी आज लॉन्च होगा। वनप्लस नॉर्ड सीई 4 स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर से सहित होगा। लीक हुई जानकारी के मुताबिक फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.72- इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले होगा। वहीं फोन का कैमरा 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा हो सकता है, वहीं फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 16MP का सेंसर हो सकता है। इस फोन की कीमत 30,000 रुपये से कम हो सकती है।

Realme 12x 5G 

- लॉन्च डेट: 2 अप्रैल 2024

रियलमी ने भारत में 2 अप्रैल को Realme 12x 5G लॉन्च  डेट की पुष्टि की है। ब्रांड इसे एंट्री-लेवल 5G किलर होने का दावा कर रहा है। बता दें कि, रियलमी ने कहा है इसमें 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर, VC कूलिंग सिस्टम 5000mAh की बैटरी और एयर जेस्चर सपोर्ट होगा। इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, एक सेकेंडरी सेंसर और सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा होगा।

Motorola EDGE 50 Pro

- लॉन्च डेट: 3 अप्रैल 2024

भारतीय बाजार में 3 अप्रैल 2024 को मोटोरोला का Motorola EDGE 50 Pro लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी ने दावा किया है कि फोन में 1.5के रिजॉल्यूशन के साथ 6.7 इंच का पोलेड कर्व्ड डिस्प्ले स्पोर्ट करेगा। गोरिल्ला ग्लास 5, HDR 10+ सपोर्ट, 100% डीसीआई-पी 3 कवरेज और 2000 निट्स पीक ब्राइनेस और स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर के साथ आएगा। कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटआप होगा, जिसमें OIS के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा, 13MP अल्ट्रा-वाइड और एक टेलीफोटो सेंसर होगा। वहीं फ्रंट में ऑटो फोकस सपोर्ट के साथ 50MP का सेंसर मिलेगा। इसकी कीमत 30,000 रुपये के आस-पास हो सकती है।

Samsung Galaxy M55 

-  लॉन्च डेट: अप्रैल, 2024

सैमसंग कंपनी अप्रैल महीने के अंत में भारतीय बाजार में  Samsung Galaxy M55 लॉन्च कर सकता है। फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर होने की बात कही जा रही है। इसमें 8GB रैम, 256GB तक स्टोरेज हो सकते हैं। फोन की बैटरी 5000mAh और  45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होने की उम्मीद की जा रही है। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइट कैमरा और 2 MP मैक्रो कैमरा होगा। अभी कंपनी ने लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया।

 Infinix Note 40 Series

अप्रैल के महीने में  Infinix Note 40 Series लॉन्च हो सकती है। अभी इसकी आधिकारिक डेट की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं इस सीरीज में 4 मॉडल शामिल है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 प्रोसेसर के साथ आएगा। कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 108MP f/1.75 प्राइमरी सेंसर, 2MP f/2.4 मैक्रो सेंसर शामिल है। फ्रंट कैमरा में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32MP f/2.2 कैमरा है। Infinix Note 40 Pro+5G में 100W फास्ट चार्जिंग और 20W वायरलेस चार्जिंग के साथ 4600 mAH की बैटरी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़