पैरेंटल कंट्रोल टूल के बारे में जानिए और अपने बच्चों के मोबाइल पर रखिए सावधानी से नजर

Parental Control Tool
Creative Commons licenses

पैरेंटल कंट्रोल टूल आपके गूगल प्ले स्टोर में अवेलेबल है और इसके जरिए आप पता कर सकते हैं कि आपका बच्चा मोबाइल पर क्या कर रहा है, क्या कंज्यूम कर रहा है, क्योंकि कोई भी व्यक्ति हर वक्त अपने बच्चों पर फिजिकल नजर नहीं रख सकता है। ऐसे में यह काफी मददगार साबित हो सकता है।

आज के समय में अगर कोई एक टेक्नोलॉजी बच्चों को सबसे अधिक प्रभावित कर रही है तो वह है आपकी स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी। फोन में तो जैसे बच्चों की दुनिया ही समा गई है। आज हर घर की यह समस्या बन गई है कि उनके बच्चे फोन के एडिक्ट होते जा रहे हैं। वह चाहे गेमिंग हो, चाहे वीडियो इस्तेमाल करना हो आप देखेंगे कि प्रत्येक घर का माहौल इस मोबाइल ने कहीं ना कहीं डिस्टर्ब करके रख दिया है। प्रत्येक मां-बाप चिंतित रहने लगा है, उसे इस बात की चिंता ज्यादा होती है कि आखिर उसका अपना बेटा या बेटी इंटरनेट पर जो कंटेंट कंज्यूम कर रहे हैं वह उनके अपने जीवन के लिए कितना लाभदायक या हानिकारक है। 

यह बात कोई छिपी हुई नहीं है कि स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी में एल्गोरिदम ही इस तरीके से बनाए जाते हैं कि बच्चे उसके आदि हो जाए ऐसे में पैरेंटल कंट्रोल टूल आपकी बड़ी मदद कर सकता है। 

जी हां पैरेंटल कंट्रोल टूल आपके गूगल प्ले स्टोर में अवेलेबल है और इसके जरिए आप पता कर सकते हैं कि आपका बच्चा मोबाइल पर क्या कर रहा है, क्या कंज्यूम कर रहा है, क्योंकि कोई भी व्यक्ति हर वक्त अपने बच्चों पर फिजिकल नजर नहीं रख सकता है। ऐसे में यह काफी मददगार साबित हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: Instagram Reels & YouTube Shorts: इंस्टाग्राम रील्स और यूट्यूब शॉर्ट्स की लत का रहस्य, जानिए इसके पीछे का राज़

सबसे खास बात यह है कि पैरेंटल कंट्रोल टूल के जरिए आप अपने बच्चों के स्क्रीन टाइम को मैनेज कर सकते हैं। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग हो गया, वेब फिल्टरिंग, लोकेशन ट्रैकिंग, यूट्यूब वीडियो वॉच टाइम पर आप इसको देख सकते हैं और उसी के अनुसार आप अपने बच्चों को गाइड भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं अगर कोई एप्लीकेशन आपके बच्चों के लिए नुकसानदायक है तो उन्हें ब्लॉक भी किया जा सकता है। टाइम लिमिट भी आप सेट कर सकते हैं। जरा सोचिए कि अगर किसी बच्चे को किसी खास गेम या एप्लीकेशन की लत लग गई है तो इसकी लत आप इसके जरिए छुड़ा सकते हैं। 

न केवल एंड्रॉयड में बल्कि IOS में भी पैरेंटल कंट्रोल टूल आपकी काफी सहायता कर सकता है। 

इसके लिए बड़ा आसान है गूगल प्ले एप्लीकेशन को आप खोलिये और सबसे ऊपर दाएं और प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें वहां पर सेटिंग में माता-पिता के कंट्रोल वाली सुविधा पर आपको टाइप करना है और यहां से आप इस सुविधा को चालू कर सकते हैं। इसको सुरक्षित रखने के लिए एक पिन बनाएं इसके बारे में आपके बच्चे को पता ना हो अब अगले स्टेप में आप इस तरह के कंटेंट को चुनिए जिसे आप फिल्टर करना चाहते हैं फिल्टर करने या एक्सेस पर रोक लगाने का तरीका चुनिए अब आपका पैरेंटल कंट्रोल एक्टिव हो गया है। 

यकीन मानिए यह बेहद सार्थक स्टेप है और इसके जरिए आप अपने बच्चों के कंटेंट पर नजर रख सकते हैं और भविष्य की भावी पीढ़ी को एक सही दिशा दे सकते हैं। 

- विंध्यवासिनी सिंह

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़