WhatsApp करने जा रहा नया फीचर लॉन्च, बेकार फोटो को एडिट कर सकेंगे आप

whatsapp editing ai feature
unsplash

वॉट्सऐप नया फीचर को लॉन्च करने जा रहा है इससे यूजर्स अपनी फोटो एडिट कर सकेंगे और फोटो को पर्सनलाइज्ड बना सकते हैं। वहीं इस अपडेट के बाद आप इसमें बैकड्रॉप, कलर चेंज और क्रॉपिंग जैसी सुविधाएं भी होंगी। वॉट्सऐप का बीटा वर्जन हुआ जारी। आइए आपको इसके के बारे में बताते हैं।

वॉट्सऐप का नया फीचर जल्द ही लॉन्च होने वाला है। इसकी मदद से अब यूजर्स अपनी बेकार फोटो को खूबसूरत बना पाएंगे। बता दें कि वॉट्सऐप में एआई फीचर्स दिए जाएंगे, जिसके जरिए यूजर्स वॉट्सएप फोटो एडिट आसानी से कर पाएंगे। इसके अलावा वॉट्सऐप यूजर्स को पर्सनलाइज्ड मिलेगा।

फोटो एडिटिंग कर सकेंगे

WABetainfo की तरफ से, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की गई है। इसमें वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर किया। जिसमें साफ दिख रहा है कि वॉट्सऐप यूजर्स को जल्द ही एक इन-ऐप एडिटिंग फीचर दिया जाएगा। इसमें बैकड्रॉप, कलर चेंज और क्रॉपिंग के साथ फोटो एक्सपैंड की सुविधा मिल सकती है। 

अब ये बदलाव आसानी से हो जाएंगे

बैकड्रॉप एआई टूल की मदद से यूजर्स अपने फोटो का बैकग्राउंड चेंज कर पाएंगे। कई बार आप ऐसे बैकग्राउंड में फोटो क्लिक कर लेते हैं, तो आप एआई फीचर की मदद से रिमूव कर सकते हैं।  एआई एडिटिंग टूल के लिए आपको अन्य ऐप की जरुरत नहीं होगी। यह टूल वॉट्सऐप में इनबिल्ड होगा। इस फीचर से यूजर्स अपनी फोटो एकदम आर्टिस्ट लुक दे पाएंगे। इसके अलावा वॉट्सऐप पर फोटो को क्रोप करके जरुरी ऑब्जेक्ट को हाइलाइट कर देना।

वॉट्सऐप का बीटा वर्जन हुआ जारी

बता दें कि, वॉट्सऐप का अपकमिंग फीचर को एंड्रॉइड बीटा वर्जन 2.24.7.13 में स्पॉट किया गया है। दरअसल, वॉट्सऐप का अपकमिंग फीचर डेवलपिंग फेज में हैं, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इसके स्टेबल वर्जन को सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। अभी हाल ही में ऐलान किया गया है कि जो वॉट्सऐप में 30 सेंकेंड का वीडियो लगता है उसकी जगह अब 1 मिनट तक वीडियो लगा पाएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़