जानें कौन हैं Ruchir Dave? जो बनेंगे Apple की ऑडियो डिविजन के VP

apple
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Feb 21 2024 7:53PM

एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल की ऑडियो डिविजन में भी भारत से जुड़े एक शख्स को बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है। दरअसल, ऐपल इनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल की ऑडियो डिविजन के वाइस प्रेसिडेंट के पद से गैरी गेव्स ने इस्तीफा दिया है। जिसके बाद उनकी जगह रुचिर दवे लेने जा रहे हैं।

दुनियाभर में भारतीयों का बोलबाला बढ़ता जा रहा है। वहीं कई सालों से दुनिया की टॉप टेक फिनटेक कंपनियों में भी भारतीय और भारतीय मूल के लोगों का दबदबा देखने को मिला है। इसी कड़ी में एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल की ऑडियो डिविजन में भी भारत से जुड़े एक शख्स को बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है। दरअसल, ऐपल इनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल की ऑडियो डिविजन के वाइस प्रेसिडेंट के पद से गैरी गेव्स ने इस्तीफा दिया है। जिसके बाद उनकी जगह रुचिर दवे लेने जा रहे हैं। 

बता दें कि, रुचिर पिछले 14 सालों से ऐपल से जुड़े हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रुचिर गुजरात से हैं जहां उन्होंने अपनी पढ़ाई भी पूरी की है। 

ब्लूमबर्ग को सूत्रों ने बताया है कि गैरी गेव्स की जगह अब रुचिर दवे लेंगे। हालांकि, गैरी, सलाहकार की भूमिका में सेवाएं देंगे। इससे पहले दिसंबर में ये भी कहा जा रहा था कि ऐपल के प्रोडक्ट डिजाइन के वाइस प्रेसिडेंट टैंग टैन भी फरवरी में कंपनी छोड़ देंगे। उन्होंने कई ऐपल प्रोडक्ट्स जैसे - iPhone, Apple Watch और Airpods के डिजाइन में भूमिका निभाई थी। 

बहरहाल, ऑडियो डिविजन में टॉप पोजिशन पर रुचिर दवे को पहुंचना भारत के लिए मायने रखता है। क्योंकि  रुचिर का एजुकेशन बैकग्राउंड भारत से है। उनके लिंकडिन प्रोफाइल में लिखा गया है कि रुचिर ने अहमदाबाद के शारदा मंदिर से 1982 से लेकर 1994 तक पढ़ाई की है। साथ ही उन्होंने 1998 में अहमदाबाद के दलपतभाई कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग से ग्रेजुएशन किया है और आगे कि एजुकेशन के लिए Penn स्टेट यूनिवर्सिटी चले गए थे। 

मौजूदा समय में रुचिर ऐपल में ऑडियो डिविजन में इंजीनियरिंग टीम को लीड कर रहे हैं। जबकि वो 2009 में ऐपल से जुड़े थे। साल 2021 से वह वहां सीनियर डायरेक्टर हैं और अब वाइस प्रेसिडेंट की भूमिका निभा सकते हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़