अपने स्मार्ट फोन को ब्लास्ट से बचाना है, तो ना करें ये गलतियां
ऐसे में फोन से चिपके रहने वाले लोगों के लिए एक वार्निंग भरा मैसेज वायरल हो रहा है, जहां कई सारे स्मार्टफोन के अंदर ब्लास्ट होने की घटनाएं सामने आई है। कुछ दिनों पहले ही अमेरिका के एक फ्लाइट में एक फोन में आग लग गई थी, जिसके बाद पूरी फ्लाइट को खाली करानी पड़ी।
आजकल के समय में स्मार्टफोन सर्वाधिक प्रिय वस्तुओं की लिस्ट में शुमार हो गया है। यह कहना गलत नहीं होगा कि स्मार्टफोन वह सबसे जरूरी संसाधन है जिसके बगैर हम शायद ही कुछ मिनट बिता पाएं, इतना ही नहीं कुछ लोग तो फोन के इतने एडिक्ट हो चुके हैं कि वह वॉशरूम जैसे जगह पर भी फोन ले जाना नहीं भूलते हैं।
ऐसे में फोन से चिपके रहने वाले लोगों के लिए एक वार्निंग भरा मैसेज वायरल हो रहा है, जहां कई सारे स्मार्टफोन के अंदर ब्लास्ट होने की घटनाएं सामने आई है। कुछ दिनों पहले ही अमेरिका के एक फ्लाइट में एक फोन में आग लग गई थी, जिसके बाद पूरी फ्लाइट को खाली करानी पड़ी।
इसे भी पढ़ें: किसी और का Whatsapp Status चुटकियों में इस तरह करें डाउनलोड
इससे पहले भी कई सारी घटनएं आपको न्यूज़ में सुनने को मिली जहां सोते समय सर के पास रखा फोन ब्लास्ट हो गया और संबंधित व्यक्ति की मृत्यु हो गई। ऐसी कई सारी खबरें आपको पिछले कुछ दिनों के दौरान सुनने को और पढ़ने को मिली होंगी। ऐसे में सवाल उठता है कि अच्छे अच्छे ब्रांड के नए-नए फोन ऐसे कैसे ब्लास्ट हो जा रहे हैं ?
हालांकि स्मार्टफोन ब्लास्ट की कुछ ही मामले सामने आए हैं लेकिन फिर भी चिंता का विषय तो बनता है।
इस संदर्भ में कई सारे बड़े ब्रांड का कहना है कि स्मार्टफोन में ब्लास्ट होने की जो भी घटनाएं सामने आई हैं, उनमें यूजर्स की ही गलती रही है क्योंकि उन्होंने गलत तरीके से स्मार्टफोन का इस्तेमाल किया है।
तो आईए जानते हैं कि विशेषज्ञों द्वारा क्या चेतावनी दी गई है स्मार्टफोन को उपयोग करने को लेकर
1. डैमेज फोन का उपयोग ना करें
कई बार ऐसा होता है कि हमारा स्मार्टफोन से गिर जाता है और कहीं से डैमेज हो जाता है और हम लापरवाही बस टूटे हुए फोन का इस्तेमाल करते रहते हैं। ऐसे में फोन के अंदर पानी घुसने या पसीना जाने की संभावना बनी रहती है। ऐसे फोन को इस्तेमाल करना दुर्घटना भरा हो सकता है और आपका फोन टूट गया है तो आप तुरंत ही सर्विस सेंटर पर जाकर अपने फोन को चेक करवाएं।
2. कभी भी डुप्लीकेट चार्जर का प्रयोग ना करें
आपके स्मार्टफोन के साथ जो चार्ज मिलता है उसे आपके फोन के हिसाब से बनाया गया होता है, और उसमें उसका एडेप्टर कुछ इस तरीके से डिजाइन होता है कि आपके फोन को जितने पावर की आवश्यकता होती है उतना ही उसे सप्लाई हो। ऐसे में अगर आप नकली या डुप्लीकेट चार्जर का प्रयोग करते हैं तो आपके फोन के साथ दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।
3. फोन गर्म होने पर प्रयोग ना करें
कई बार बाहर रहने पर गर्मी के कारण आपका फोन असामान्य तरीके से गर्म हो जाता है या फिर बहुत देर तक चार्जिंग में लगाए रहने से आपका फोन गर्म हो जाता है, ऐसे में फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और फोन को ऐसी जगह पर रख देना चाहिए कि वह सामान्य अवस्था में आ सके।
4. फोन को ओवरचार्ज करने से बचें
अक्सर लोग अपने फोन को चार्ज में लगा कर भूल जाते हैं और कई बार तो फोन रात रात भर चार्जिंग में लगा रहता है। ऐसे में फोन ओवरहिट हो सकता है और ब्लास्ट की संभावना बन सकती है। अगर आप अपने फोन का बेहतर यूज़ करना चाहते हो तो कभी भी फोन की बैटरी को 100% की बजाय 90% पर ही चार्जर से निकाल दें।
5. लोकल रिपेयर शॉप पर अपने फोन की मरम्मत न करवाए
अक्सर हमारा फोन खराब होता है तो हम अपने आसपास लोकल रिपेयर शॉप पर जाकर फोन मरम्मत करवाने लग जाते हैं। हमें ऐसा करने से बचना चाहिए और ऑथराइज सर्विस सेंटर पर जाकर अपने फोन को ठीक करना चाहिए, क्योंकि यहां पर फोन के लिए सही उपकरण इस्तेमाल किए जाते हैं ना कि डुप्लीकेट और अनऑथराइज्ड।
6. चार्ज करते समय फोन को हीट वाले जगह पर ना रखें
जब भी आप अपने फोन को चार्ज में लगाएं तो ध्यान रखें कि आपका चार्जर और फोन कहीं ऐसी जगह पर तो नहीं है, जहां पर नॉर्मल से ज्यादा गर्मी हो या सीधे धूप आ रही हो! ऐसा करने से आपको बचना चाहिए वरना आपका फोन तेजी से गर्म होने लगेगा।
उम्मीद हैं आप इन निर्देशों को ध्यान में रखेंगे और सुरक्षित तरीके से फोन का इस्तेमाल कर पाएंगे।
- विंध्यवासिनी सिंह
अन्य न्यूज़