Travel Tips: नए साल का पहला दिन, बिना खर्च किए इन शानदार जगहों पर मनाएं दोस्तों संग जश्न

Travel Tips
Creative Common License

31 दिसंबर या 1 जनवरी को लोग सफर पर जाते हैं या फिर पार्टी करते हैं। हालांकि न्यू ईयर पार्टी या फिर ट्रिप पर जाने के लिए जेब पर बोझ भी पड़ता है। लेकिन अगर आप न्यू ईयर पर पैसे नहीं खर्च करना चाहते हैं, तब भी आप नए साल का जश्न उतने ही मजेदार तरीके से मना सकते हैं।

नए साल को लेकर लोग काफी ज्यादा उत्साहित होते हैं। वहीं नए साल को यादगार बनाने के लिए लोग परिवार या दोस्तों के साथ कुछ खास करना पसंद करते हैं। नए साल का स्वागत जश्न की तरह किया जाता है। 31 दिसंबर या 1 जनवरी को लोग सफर पर जाते हैं या फिर पार्टी करते हैं। हालांकि न्यू ईयर पार्टी या फिर ट्रिप पर जाने के लिए जेब पर बोझ भी पड़ता है। लेकिन अगर आप न्यू ईयर पर पैसे नहीं खर्च करना चाहते हैं, तब भी आप नए साल का जश्न उतने ही मजेदार तरीके से मना सकते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसे विकल्प के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर आप नए साल के मौके पर फ्री में मस्ती कर सकते हैं।

मंदिर जा सकते हैं

भारत में ज्यादातर लोग नए साल की शुरूआत आध्यात्मिक रूप से करते हैं। ऐसे में नए साल के मौके पर आप फैमिली या फ्रेंड्स के साथ सुबह-सुबह मंदिर जा सकते हैं। आप शहर के फेमस मंदिर में पूजा और दर्शन के लिए जा सकते हैं। आप चाहें तो गुरुद्वारे जा सकते हैं। यहां पर आपका पैसा भी खर्च नहीं होगा और मन को भी शांति मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: Hill Stations Near Delhi: छुट्टियों में दिल्ली वालों के लिए स्वर्ग, 500KM के अंदर इन 10 हिल स्टेशनों पर पाएं सुकून

अगर आप दिल्ली के रहने वाले हैं, तो बंगला साहिब गुरुद्वारे या अक्षरधाम जा सकते हैं। बैंगलोर में रहने वाले इस्कॉन मंदिर, मुंबई या पुणे वाले लोग सिद्धिविनायक और त्र्यंबकेश्वर महादेव मंदिर जा सकते हैं। कानपुर में रहने वाले जेके टेंपल, परमट में स्थित आनंदेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए जा सकते हैं। लखनऊ के लोग हनुमंत धाम, चंद्रिका देवी मंदिर और हनुमान सेतु जा सकते हैं। प्रयागराज में रहने वाले लोग लेटे हनुमान जी के दर्शन या संगन स्नान के लिए जा सकते हैं।

स्थानीय पार्क और गार्डन जाएं

आप नए साल में शहर के किसी बड़े गार्डन या पार्क में घूमने के लिए जा सकते हैं। सुबह की ठंडक और ताजी हवा के बीत टहलना एक सुखद अनुभव होगा। आप परिवार और दोस्तों के साथ पार्क में पिकनिक मना सकते हैं। नए साल का जश्न पार्क में मजेदार तरीके से मना सकेंगे और इसमें ज्यादा खर्च भी नहीं आएगा।

अगर आप दिल्ली में रहते हैं, तो लोधी गार्डन या फिर इंडिया गेट लॉन घूमने के लिए जा सकते हैं। मुंबई वाले शिवाजी पार्क और मरीन ड्राइव जा सकते हैं। बैंगलोर में रहने वाले लोग लाल बाग और कब्बन पार्क में नए साल पर पिकनिक मनाने जा सकते हैं। वहीं लखनऊ में लोहिया पार्क और जनेश्वर मिश्रा पार्क और कानपुर में ग्रीन पार्क और मोती झील घूमने के लिए जा सकते हैं।

घाट या झील के पास समय बिताएं

आप किसी नदी, झील या समुद्र के किनारे जाकर प्रकृति का आनंद ले सकते हैं। दोस्तों के साथ गेम्स खेलें या फोटोग्राफीं। लखनऊ-कानपुर के लोग 1090 और गंगा बैराज पर घूमने जा सकते हैं। यहां पर आप घाट के किनारे घूम सकते हैं, बोटिंग कर सकते हैं। वाराणसी में गंगा घाटों पर घूम सकते हैं। वहीं उदयपुर में फतेहसागर झील की सैर कर सकते हैं।

हैरिटेज

आप नए साल में अपने शहर के ऐतिहासिक स्थानों की सैर कर सकते हैं। स्मारक, पुराने किले और ऐतिहासित इमारतें देख सकते हैं। वहीं दिल्ली में लाल किला और कुतुब मीनार घूम सकते हैं। वहीं अगर आप लखनऊ में हैं, तो रेजिडेंसी और इमामबाड़ा की सैर कर सकते हैं। वहीं जयपुर में हवा महल और आमेर का किला देख सकते हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़