छठ पूजा के बाद घर वापसी की चिंता खत्म! रेलवे ने चलाईं स्पेशल ट्रेनें, बुक करें टिकट

Chhath Puja Special Trains
प्रतिरूप फोटो
Unsplash

दीपावली और छठ पूजा के बाद घर लौटने वालों की मुश्किलों को देखते हुए, भारतीय रेलवे ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। भीड़ नियंत्रण और यात्रियों की सुविधा के लिए 1500 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिससे घर वापसी की चिंता समाप्त होगी और टिकट बुकिंग आसान होगी।

दीपावली और छठ पूजा की छुट्टियां लेकर शहरों से जो लोग अपने घर गए हैं, उनके बड़ी खुशखबरी है। भारतीया रेलवे ने छठ पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई है। गांव से शहर आने के लिए लोग वापसी की टिकट बुक करने की कोशिश में तो लगे हैं लेकिन कंफर्म टिकट मिल नहीं रही है। छठ पर्व चल रहा है, जो लोग अपने घर तो पहुंच गए हैं, लेकिन उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वापस कैसे जाए। इस दौरान टिकट मिलना भी बड़ा मुश्किल है। अगर आपके पास वापसी की टिकट नहीं है, तो परेशान न हो। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि छठ पूजा पर चलने वाली स्पेशल ट्रेन के बारे में-

छठ स्पेशल ट्रेन

भारतीय रेलवे ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आन वाले 5 दिनों में 1500 के करीब स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। त्योहारों पर भीड़भाड़ को नियंत्रण करने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है।

स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

- ट्रेन नंबर 02251- पटना से नई दिल्ली वंदे भारत दिवाली स्पेशल ट्रेन। इस ट्रेन से आप 16 नवंबर 2025 तक सफर कर सकती हैं।

- ट्रेन नंबर 02253 - पटना से नई दिल्ली वंदे भारत दिवाली स्पेशल ट्रेन। इससे आप 17 नवंबर 2025 तक सफर कर पाएंगी।

- ट्रेन नंबर 04023 लखनऊ से नई दिल्ली

24 नवंबर 2025 तक इस ट्रेन में टिकट बुक कर सकती हैं।

- ट्रेन नंबर 04007 जोगबनी से आनंद विहार (टर्मिनल)

30 नवंबर 2025 तक इस ट्रेन में टिकट बुक कर सकती हैं।

- ट्रेन नंबर 04009 सीतामढ़ी से दिल्ली जंक्शन

28 नवंबर 2025 इस ट्रेन में बुकिंग करवा सकती हैं।

- ट्रेन नंबर 04021 गोरखपुर से नई दिल्ली

29 नवंबर 2025 तक इस ट्रेन को चलाया गया है।

- ट्रेन नंबर 04059 जयनगर से आनंद विहार (टर्मिनल)

28 नवंबर 2025 तक इस ट्रेन में टिकट बुकिंग करवा सकती हैं।

- ट्रेन नंबर 04069 राजगीर से आनंद विहार (टर्मिनल)

इस ट्रेन में भी आपको 28 नवंबर 2025 तक टिकट मिल जाएगी।

- ट्रेन नंबर 04063 भागलपुर से दिल्ली जंक्शन

26 नवंबर 2025 तक इस ट्रेन में टिकट मिल जाएगी ।

All the updates here:

अन्य न्यूज़