दिल्ली के बेहतरीन स्ट्रीट फूड को टेस्ट करना चाहते हैं तो इन जगहों पर जरूर जाएं

street food delhi
Prabhasakshi
मिताली जैन । Jul 25 2022 5:00PM

अगर आप करोल बाग में शॉपिंग कर रहे हैं तो ऐसे में आपको वहां पर रोशन की कुल्फी को बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए। वैसे भी इस मौसम में कुल्फी से बेहतर और डिलिशियस आपको शायद ही कुछ ओर लगे। यह दिल्ली में सबसे अच्छी कुल्फियों में से एक सर्व करता है।

जब घूमने−फिरने और खाने−पीने की बात हो तो दिल्ली यकीनन एक बेहतरीन शहर है। यह ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से जितना महत्वपूर्ण है, उतना ही लाजवाब यहां पर मिलने वाला फूड भी है। यहां पर हर वैरायटी का फूड अवेलेबल है और शायद यही कारण है कि हर फूडी ना चाहते हुए इस शहर की ओर खिंचा आता है। अगर आप भी फूड लवर हैं और दिल्ली में बेहतरीन स्ट्रीट फूड को टेस्ट करना चाहते हैं, तो यहां की इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। जानिए−

चाचे दी हट्टी

अगर आपको स्ट्रीट फूड में छोले भटूरे खाना पसंद है तो यकीनन चाचे दी हट्टी में आपको जरूर जाना चाहिए। चाचे दी हट्टी दिल्ली यूनिवर्सिटी के नार्थ कैम्पस में हैं और यहां पर आपको सबसे बेस्ट छोले भटूरे खाने का मौका मिलेगा। छोले के साथ स्टफ भटूरों का अपना एक अलग ही आनंद मिलता है। यह सुबह 9:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक खुलता है।

इसे भी पढ़ें: वीकेंड पर मौज-मस्ती के लिए दिल्ली से बाहर क्यों जाना, इन जगहों पर उठाएं Bowling Activity का मज़ा

रोशन की कुल्फी

अगर आप करोल बाग में शॉपिंग कर रहे हैं तो ऐसे में आपको वहां पर रोशन की कुल्फी को बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए। वैसे भी इस मौसम में कुल्फी से बेहतर और डिलिशियस आपको शायद ही कुछ ओर लगे। यह दिल्ली में सबसे अच्छी कुल्फियों में से एक सर्व करता है।

इसे भी पढ़ें: मरीन ड्राइव से जुड़े इन मजेदार फैक्ट्स के बारे में नहीं जानते होंगे आप

प्रिंस चाट

जीके आई में स्थित, यह जगह ऐसी है, जहां पर हर फूड लवर को अवश्य रूकना चाहिए। यहां पर आपको मुंह में पानी लाने वाले स्ट्रीट फूड के साथ अपने टेस्ट बड को शांत करने का मौका मिलेगा। यह स्थान विभिन्न प्रकार की चाट परोसता है और अपने पालक पत्ता चाट, भल्ला पापड़ी, सेव पुरी, मटर कुलचा, भेल पुरी, गोलगप्पे और राज कचौरी के लिए जाना जाता है। चाट के शौकीन यहां पर कई तरह की चाट को टेस्ट कर सकते हैं।

राजू चूर चूर नान

यदि आप लंच में बेहतरीन नॉर्थ−इंडियन थाली को टेस्ट करना चाहते हैं तो यकीनन यह जगह आपके लिए ही है। अपने स्वादिष्ट टेस्ट के साथ चूर−चूर नान थाली में आपको सब्जी, दाल, रायता, मसालेदार प्याज और बटर नान को चखने का मौका मिलेगा। अगर आप इस लाजवाब थाली को टेस्ट करना चाहते हैं तो आपको नेताजी सुभाष पैलेस जाना होगा। इसके अलावा, रोहिणी सेक्टर 2 व द्वारका में भी राजू चूर चूर नान स्थित है।

- मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़