IRCTC लाया नवंबर में घूमने का शानदार मौका, सिर्फ 15 हजार रुपये में पूरा पैकेज बुक करें!

IRCTC
Pixabay

नवंबर के महीने में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो एक बार IRCTC के इस टूर पैकेज को बुक करके घूमने का बनाएं प्लान। अब आप राजस्थान के फेमस जगहों पर घूमने जा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं इस टूर पैकेज में क्या-क्या मिलेगा।

नवंबर महीना घूमने के लिहाज से सबसे बढ़िया होता है न ज्यादा गर्मी और ज्यादा ही ठंड होती है। हाल ही में भारतीय रेलवे ने टूर पैकेज जारी किया है। आप अपने छुट्टी लेकर नवंबर में घूमने का प्लान बनाएं। इस पैकेज जरिए आप प्रसिद्ध तीर्थ स्थल और पर्यटन स्थलों पर घूमने जा सकते हैं। रेलवे के इस पैकेज ने परिवार, दोस्तों और पार्टनर के साथ घूमने का ऑफर खास मिल रहा है। आप अपने बजट के अनुसार किसी भी पैकेज को बुक कर सकते हैं। आइए आपको इस बारे में जानकारी देते हैं।

अजमेर, जयपुर, पुष्कर और उदयपुर टूर पैकेज

- आपको बता दें कि, इस पैकेज की शुरुआत 1 नवंबर से जयपुर से हो रही है।

- इस पैकेज में आपको 4 जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा।

- भारतीय रेलवे का यह टूर पैकेज 4 रात और 5 दिनों का है।

- पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करवाई जाएगी और घूमने के लिए कैब की सुविधा मिलेगी।

- इस पैकेज का नाम JAIPUR - AJMER - PUSHKAR - UDAIPUR - JAIPUR है। आप गूगल पर इस पैकेज का नाम सर्च करके सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

क्या कीमत है पैकेज की

- अगर आप अकेले यात्रा कर रहे हैं, तो यह पैकेज आपको 16,610 रुपये प्रति व्यक्ति है।

- यदि आप 2 लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो व्यक्ति पैकेज फीस 11,680 रुपये है।

- 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर टूर पैकेज की फीस 10,910 रुपये है।

- बच्चों के लिए पैकेज फीस 9,120 रुपये।

क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी

- इस टूर पैकेज की बात करें तो कैब में दर्शनीय स्थलों की सैर करवाई जाएगी।

- इस पैकेज में केवल 4 दिन का नाश्ता मिलेगा।

- होटल में एसी मिलेगा। होटल रुम में अलग से कोई सुविधा लेने पर चार्ज देना पड़ेगा।

- किसी भी टूरिस्ट प्लेस पर घूमने पर कैमरा यूज करने पर आपको अलग से चार्ज देना होगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़