पीक सीजन की हुई शुरुआत, इन खूबसूरत जगहों पर एंजोय कर सकते हैं हॉलीडे

pick-season-started-visiting-these-beautiful-places
सुषमा तिवारी । Sep 30 2019 5:56PM

गोवा का पीक सीजन सितंबर के अंत से शुरू हो जाता है और यह मई तक चलता है। वैसे तो गोवा मानसून में भी काफी खूबसूरत लगता है लेकिन पिक सीजन में वहां के समुद्र में होने वाली सारी एक्टिविटी (Water Sport) का भी आनंद आप उठा सकते हैं। सीजन में जाने से आप गोवा की पार्टियों को भी आप एंजोय कर सकते हैं।

सितंबर माह के अंत में घूमने-फिरने वालों का पीक सीजन शुरू हो जाता है। सितंबर में बारिश कम हो जाती है और मौसम भी सुहाना हो जाता है कहीं आने- जाने में किसी आपदा का खतरा नहीं रहता परिवार या दोस्तों के साथ आराम से ट्रिप प्लान की जा सकती है। आइये जानते हैं कि घूमने के लिए कौन-सी जगह अच्छी है। 

गोवा

गोवा का पीक सीजन सितंबर के अंत से शुरू हो जाता है और यह मई तक चलता है। वैसे तो गोवा मानसून में भी काफी खूबसूरत लगता है लेकिन पिक सीजन में वहां के समुद्र में होने वाली सारी एक्टिविटी (Water Sport) का भी आनंद आप उठा सकते हैं। सीजन में जाने से आप गोवा की पार्टियों को भी आप एंजोय कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: भारत का स्विट्ज़रलैंड है हिमालय की गोद में बसा कौसानी

राजस्थान

अब मौसम न ज्यादा गर्म होता है न ही ज्यादा सर्दी होती है। इस लिए आप राजस्थान जाने प्लान भी बना सकते हैं राजस्थान में आप जयपुर, उदयपुर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, जैसलमेर, जोधपुर, अजमेर कहीं का भी प्लान आप बना सकते हैं इस समय राजस्थान घूमने का अनुभव आपके लिए अलग रहेगा। 

नॉर्थ ईस्ट इंडिया

अगर आप उत्तर भारत को घूम चुके हैं कुछ अलग अनुभव लेना चाहते है तो आप नॉर्थ ईस्ट इंडिया की यात्रा भी प्लान कर सकते हैं। भारत का यह भाग काफी खूबसूरत है। चाय के बागान, बड़े-बड़े झरने, नदियां, हरियाली, जंगल, बारिश आदि प्रकृति का वरदान प्राप्त है उत्तर-पूर्वी भारत को… यहां मेघालय, असम, चेरापूंजी, नागालैंड, सिक्किम हर एक प्रदेश में घूमने का अपना ही एक मजा है।

इसे भी पढ़ें: बौद्ध मठों के लिए मशहूर है नॉर्थ-ईस्ट का स्वर्ग तवांग

तमिलनाडु 

दक्षिण भारत के खूबसूरत राज्यों में से एक तमिलनाडु। तमिलनाडु आप किसी भी मौसम में जा सकते हैं लेकिन सितंबर से इसका पिक सीजन शुरू हो जाता है। मानसून में यहां की हरियाली अपनी अनोखे रूप में निखर आती है वहीं सर्दियों के मौसम में यहां का मौसम काफी सुहावना होता है। तामिलनाडु में आप ऐतिहासिक अतीत को देखने के लिए कोयम्बटूर जा सकते हैं। पांडिचेरी अपने शांत,साफ सड़को और औपनिवेशिक टाउनहाउस के लिए प्रसिद्ध है, यह पूर्व फ्रांसीसी उपनिवेश शांति का एक समुद्र है। इसके अलावा आप कन्नूर, कन्याकुमारी, रामेश्वरम, चैन्नई भी जा सकते हैं।

- सुषमा तिवारी

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़