Solo Travel Trip: सुरक्षा के लिहाज से सबसे बेस्ट हैं ये जगहें, बेफिक्र होकर उठाएं सोलो ट्रिप का लुत्फ

Solo Travel Trip
Creative Commons licenses

देश-दुनिया घूमने का शौक रखने वाले लोग अक्सर किसी भी न किसी सफर पर जाने का प्लान करते रहते हैं। वहीं महिलाएं सुरक्षा के कारण सोलो ट्रिप प्लान नहीं कर पाती हैं। लेकिन बता दें कि देश के इन शहरों में कोई भी महिला अकेले घूम सकती है।

देश-दुनिया घूमने का शौक रखने वाले लोग अक्सर किसी न किसी सफर को प्लान करते रहते हैं। वह अपने परिवार, दोस्तों आदि कि साथ ट्रिप पर जाने के इंतजार में रहते हैं। वहीं मौका मिलने पर ऐसे लोग घूमने के लिए निकल पड़ते हैं। हालांकि आजकल की बिजी लाइफस्टाइल के कारण लोगों के पास समय की कमी रहती है। ऐसे में यह भी तय नहीं होता कि जब आपको छुट्टी मिले तब आपके दोस्तों के पास भी समय हो। ऐसे में कई बार बना-बनाया प्लान बिगड़ जाता है। 

वहीं अधिक घूमने का मन होने पर पुरुष अकेले ही घूमने के लिए निकल जाते हैं। लेकिन महिलाओं व लड़कियों के लिए सोलो ट्रिप को लेकर काफी असमंजस की स्थिति होती है। क्योंकि सुरक्षा के लिहाज से वह अकेले ट्रिप पर नहीं जा पाती हैं। लेकिन अगर आप बिना अपनी सुरक्षा की फिक्र किए सोलो ट्रिप इंज्वॉय करना चाहती हैं। तो हम आपको देश की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अकेले घूमने के लिहाज से सुरक्षित हैं। आइए जानते हैं वह कौन सी जगहें हैं।

इसे भी पढ़ें: Agra Trip: सिर्फ 2000 रुपए में करें आगरा के ताजमहल का दीदार, इस तरह उठाएं सफर का लुत्फ

मसूरी, उत्तराखंड

उत्तराखंड का मसूरी सुरक्षा के लिहाज से काफी अच्छी जगह है। यहां पर महिलाएं बिना अपनी सुरक्षा की फिक्र किए आराम से ट्रिप का मजा ले सकती हैं। बता दें कि देहरादून से बस या टैक्सी कर आप मसूरी पहुंच सकती हैं। इसके बाद अपने बजट में होटल आदि कर सकती हैं। बता दें कि यह जगह सुरक्षा और घूमने दोनों के लिहाज से काफी अच्छी है। अगर आप भी अकेले मसूरी घूमने का प्लान बना रही हैं तो यहां पर आप दलाई हिल्स, माल रोड, कैंपटी फॉल, धनौल्टी घूम सकती हैं। दो दिन की ट्रिप में आपका ज्यादा खर्च भी नहीं आएगा।

जैसलमेर, राजस्थान

घूमने के लिहाज से राजस्थान के लगभग सभी पर्यटन स्थल काफी शानदार हैं। वहीं जैसलमेर में महिला अकेले घूमने का मजा ले सकती हैं। बता दें कि यह शहर महिलाओं के लिए पूरी तरह से सेफ है। राजस्थान के जैसलमेर को 'द गोल्डन सिटी' कहा जाता है। यहां पर आप कई फेमस जगहों पर घूम सकते हैं। इसके अलावा आप जैसलमेर में कई एक्टिविटीज कर सकती हैं और यहां के कई शानदार स्थानीय बाजार घूम सकती हैं।

वाराणसी, उत्तर प्रदेश

वहीं आप यूपी के सबसे पुराने शहर वाराणसी घूमने के लिए भी जा सकती हैं। यहां पर आपको कई प्राचीन घाट देखने को मिलेंगे। गंगा नदी के घाट पर आपको बेहद शांति का अनुभव होगा। वाराणसी की दिव्य और भव्य गंगा आरती देख आपके मन को काफी सुकून मिलेगा। बता दें कि वाराणसी में कोई भी महिला अकेले यात्रा कर सकती है।

नैनीताल, उत्तराखंड

देश के फेमस हिल स्टेशन में नैनीताल का नाम सबसे ऊपर आता है। यहां पर पूरे साल पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलती है। नैनीताल में सर्दी हो या गर्मी हर मौसम में लोग घूमने के लिए आते हैं। यहां पर आप दोस्तों या परिवार के साथ भी जा सकते हैं। वहीं अगर आप नैनीताल घूमने का प्लान कर रही हैं तो यहां पर आपको सुरक्षा की कोई फिक्र नहीं होगी। कोई भी महिला इस शहर में अकेले घूम सकती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़