अलीगढ़ बच्ची हत्या मामला: छावनी में तब्दील हुआ टप्पल, भारी पुलिस बल तैनात

aligarh-girl-child-murder-case-police-station-heavy-police-force-deployed
[email protected] । Jun 10 2019 5:59PM

बताया जाता है कि महापंचायत की सूचना किसी हिन्दुत्व समूह ने सोशल मीडिया पर दी थी। आसपास के जिलों के लोग भी महापंचायत में शामिल होने का प्रयास कर रहे थे लेकिन पुलिस ने टप्पल कस्बे में प्रवेश के रास्तों पर प्रदर्शनकारियों को रोक दिया।

अलीगढ। ढाई साल की बच्ची से बलात्कार और फिर उसकी हत्या किए जाने की घटना के बाद सुर्खियों में आए टप्पल कस्बे में सोमवार को शांति दिखी। हालांकि भारी पुलिस बल तैनात रहा। रविवार को हालात काबू करने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी थी। प्रदर्शनकारी प्रशासन से मांग कर रहे थे कि बच्ची की हत्या के मामले में तत्काल न्याय मिले। पुलिस ने दक्षिणपंथी समूहों द्वारा किये गये प्रदर्शन को किसी तरह नियंत्रित किया। ये लोग टप्पल में महापंचायत करना चाह रहे थे।

बताया जाता है कि महापंचायत की सूचना किसी हिन्दुत्व समूह ने सोशल मीडिया पर दी थी। आसपास के जिलों के लोग भी महापंचायत में शामिल होने का प्रयास कर रहे थे लेकिन पुलिस ने टप्पल कस्बे में प्रवेश के रास्तों पर प्रदर्शनकारियों को रोक दिया।एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया कि हालात काबू में हैं। किसी को माहौल खराब करने की छूट नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का दुरूपयोग कर रहे कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गयी है।

कुलहरि ने इन खबरों को गलत बताया कि टप्पल में असुरक्षा महसूस कर रहे मुस्लिम समुदाय के लोग पलायन कर रहे हैं। कुलहरि ने कहा कि कुछ लोग अस्थायी तौर पर जा सकते हैं लेकिन जल्द लौट आएंगे। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हाजी जमीरूल्लाह खां ने हिन्दू लड़की पूजा चौहान की सराहना की है, जिसने जान पर खेलकर रविवार को एक मुस्लिम परिवार के लोगों को बचाया। 

मुस्लिम परिवार हरियाणा के बल्लभगढ़ से अलीगढ़ आ रहा था। रास्ते में उनकी कार पर मोटरसाइकिल सवार असामाजिक तत्वों ने हमला बोल दिया था। खां ने बताया कि पूजा अगर हालात काबू करने में सफल नहीं होती तो स्थिति बिगड़ सकती थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़