Bengaluru में महिला ने महज 6 रुपए में की Uber की सवारी, सोशल मीडिया पर मची सनसनी

Uber Ride At 6 Rupees
Prabhasakshi
एकता । Aug 17 2023 7:53PM

महिमा चंदक नाम की एक महिला ने बीते दिन अपने एक्स अकाउंट पर उबर ऐप की एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि महिला को ऑटो बुक करने के लिए महज 6 रुपए का भुगतान करना पड़ा।

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु अपने ट्रैफिक के लिए मशहूर है। यहाँ एक जगह से दूसरी जगह जाने में घंटों लग जाते हैं। ऊपर से आने-जाने में लोगों की जेब जो हलकी हो जाती है वो अलग है। अनजान लोगों को बता दें बेंगलुरु में टैक्सी और ऑटो का किराया काफी महंगा है। यहाँ एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए लोगों को काफी मोटी रकम चुकानी पड़ती है। लेकिन हाल ही में सामने आए एक महिला के ट्वीट ने बेंगलुरु में रहने वाले लोगों को हैरत में डाल दिया है। दरअसल, इस महिला ने अपने ट्वीट में बताया कि उसे बेंगलुरु में सिर्फ 6 रुपए में उबर कैब मिली। महिला के इस खुलासे के बाद से सोशल मीडिया यूजर्स हैरान है और तरह-तरह के सवाल करते नजर आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Maharashtra । चोर चुरा ले गए थे टमाटर, किसान ने रखवाली के लिए खेतों में लगवाएं CCTV कैमरे

महिमा चंदक नाम की एक महिला ने बीते दिन अपने एक्स अकाउंट पर उबर ऐप की एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि महिला को ऑटो बुक करने के लिए महज 6 रुपए का भुगतान करना पड़ा। महिला द्वारा शेयर की गयी इस तस्वीर को सोशल मीडिया यूजर्स की नजरों में आने में ज्यादा समय नहीं लगा और देखते ही देखते ये चर्चा का मुद्दा बन गयी। एक यूजर ने लिखा, 'ऐसे बग मुझे पसंद है।' एक अन्य ने लिखा, 'ऐसे बग मुझे भी चाहिए।' बता दें, ये सब ऐप में आए एक बग की वजह से हुआ था। इस बग की वजह से बीते दिन बहुत से लोगों ने कैब में फ्री यात्रा की।

All the updates here:

अन्य न्यूज़