Sourav Ganguly से क्रिकेट सीखना चाहते हैं रोनाल्डिन्हो! ब्राजील के पूर्व फुटबॉलर दुर्गा पूजा पर कोलकाता आएंगे

Ronaldinho
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

रोनाल्डिन्हो के पैरों के जादू ने एक समय पूरे फुटबॉल जगत को मंत्रमुग्ध कर दिया था। पीली जर्सी पहनकर वह दुनिया भर में छा गए। खासतौर से ब्राज़ील के प्रशंसकों की नज़र में रोनाल्डिन्हो आ गए। उन्होंने फीफा फुटबॉलर ऑफ द ईयर का पुरस्कार भी जीता। वो तीन बार के बलोन डिओर विजेता भी है।

ब्राजील के विश्व कप विजेता फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो इस वर्ष दुर्गापूजा से पहले कोलकाता आएंगे। रोनाल्डिन्हो तीन बार के बलोन डिओर विजेता हैं। भारत आने वाले वो चौथे फुटबॉल खिलाड़ी है। ब्राजील के दिग्गज रोनाल्डिन्हो अक्टूबर में बंगाल की खुशी दोगुनी करने कोलकाता आ रहे हैं।

अगर सब कुछ ठीक रहा तो रोनाल्डिन्हो गौचो इसी महीने कोलकाता में कदम रखेंगे।

गौरतलब है कि रोनाल्डिन्हो के पैरों के जादू ने एक समय पूरे फुटबॉल जगत को मंत्रमुग्ध कर दिया था। पीली जर्सी पहनकर वह दुनिया भर में छा गए। खासतौर से ब्राज़ील के प्रशंसकों की नज़र में रोनाल्डिन्हो आ गए। उन्होंने फीफा फुटबॉलर ऑफ द ईयर का पुरस्कार भी जीता। वो तीन बार के बलोन डिओर विजेता भी है। अगर केवल फुटबॉल शैली और सुंदरता के आधार पर आंका जाए, तो रोनाल्डिन्हो सर्वकालिक महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं। 

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि जब यह स्टार फुटबॉलर कोलकाता आएगा तो फुटबॉल प्रेमियों की भीड़ उमड़ पड़ेगी। संभावना है कि रोनाल्डिन्हो 3-5 अक्टूबर को कोलकाता आ सकते है। हालाँकि अब तक उनका पूरा कार्यक्रम पता नहीं चल सका है। बता दें कि रोनाल्डिन्हो से पहले पेले, डिएगो माराडोना और लियोनेल मेस्सी भारत आ चुके हैं। 

यानी की दुर्गा पूजा के दौरान ही कोलकाता के फुटबॉलप्रेमियों को रोनाल्डिन्हो को करीब से देखने का मौका मिलेगा। कोलकाता में बड़ी संख्या में ब्राजीलियाई प्रशंसक हैं। जो अपने फेवरेट स्टार खिलाड़ी से मिलने के लिए बेहद उत्सुक है।

फेसबुक पर दी जानकारी

ब्राजील के दिग्गज खिलाड़ी ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने भारत आने की पुष्टि की। रोनाल्डिन्हो ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर लिखा ,‘‘ मैं इस साल अक्टूबर के बीच में पहली बार कोलकाता आऊंगा। कोलकाता में ब्राजील के बड़े प्रशंसक हैं और मैं उनसे मिलने को बेकरार हूं।’’ बार्सिलोना के पूर्व स्ट्राइकर ने लिखा, 'इसके अलावा, मैं डायमंड हार्बर एफसी में एक चैरिटी फुटबॉल मैच में भाग लूंगा। वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मिलकर उन्हें जर्सी भेंट करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह बंगाल के दादा (सौरव गांगुली) से क्रिकेट भी सीखना चाहेंगे। उनके यहां 16 अक्टूबर को आने की संभावना है और दो दिन रूककर वह ढाका जायेंगे। यहां चैरिटी मैच खेलने के अलावा वह फुटबॉल अकादमी के प्रशिक्षुओं से भी बात करेंगे। 

सौरव गांगुली से क्रिकेट सीखने की जताई इच्छा

इस पोस्ट में रोनाल्डिन्हो ने लिखा की वो कोलकाता यात्रा के दौरान दिग्गज खिलाड़ी सौरव गांगुली से भी मुलाकात करेंगे। उन्होंने इच्छा जताई कि इस दौरान वो सौरव के क्रिकेट के कुछ गुण भी सिखेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़