बरेली में गजब कहानी: साली भगाने पर साले ने जीजा की बहन को भगाया, आखिर में समझौता

Bareilly
pixabay.com
रेनू तिवारी । Sep 16 2025 4:39PM

बरेली जिले में एक युवक अपनी पत्नी की बहन (साली) को लेकर फरार हो गया तो इसके अगले ही दिन पत्नी का भाई जीजा की बहन को लेकर भाग गया। पुलिस ने मंगलवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों पक्षों में समझौता होने की वजह से कोई विधिक कार्रवाई नहीं की गई।

बरेली जिले में एक युवक अपनी पत्नी की बहन (साली) को लेकर फरार हो गया तो इसके अगले ही दिन पत्नी का भाई जीजा की बहन को लेकर भाग गया। पुलिस ने मंगलवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों पक्षों में समझौता होने की वजह से कोई विधिक कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस के अनुसार बरेली जिले के देवरानिया थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी केशव कुमार (28) अपनी 19 वर्षीय साली को लेकर फरार हो गया। उसके अगले ही दिन उसका साला रवीन्द्र (22) केशव की 19 वर्षीय बहन को लेकर भाग गया।

इसे भी पढ़ें: गोरखपुर में पशु तस्करों के जुल्म से बवाल, NEET छात्र की हत्या के बाद हिंसक प्रदर्शन, योगी बोले- दोषियों को बख्शेंगे नहीं

थाना नवाबगंज के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने जीजा-साली और उसकी बहन को क्रमश: 14 और 15 सितंबर को बरामद कर लिया है। उन्होंने कहा कि दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से मामला खत्म कर दिया है और किसी कानूनी कार्रवाई की मांग नहीं की।

इसे भी पढ़ें: अब और मोहलत नहीं! महाराष्ट्र निकाय चुनाव में देरी पर SC खफा, कहा- 2026 तक कराएं मतदान

पुलिस के अनुसार देवरानिया थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी केशव की शादी छह साल पहले नवाबगंज इलाके की एक युवती से हुई थी और दोनों से दो बच्चे भी हैं। पुलिस ने बताया कि शादीशुदा जिंदगी के बीच युवक को अपनी साली से प्यार हो गया, जबकि केशव की बहन और उसके साले रवीन्द्र के बीच भी दिल का रिश्ता पनपने लगा।

पुलिस ने बताया कि 23 अगस्त को युवक अपनी साली कल्पना को भगा ले गया, लेकिन अगले ही दिन रवीन्द्र भी जीजा की बहन को चुपचाप भगा ले गया। नवाबगंज पुलिस में शिकायत की गई। पुलिस ने युवक और उसके साले को पकड़कर दोनों युवतियों को भी बरामद कर लिया, लेकिन थाने में पहुंचते ही मामला पलट गया। दोनों पक्ष आमने-सामने हुए और आखिरकार समझौता कर लिया। थाना प्रभारी (एसएचओ) ने बताया कि दोनों परिवार के लोगों और समाज के प्रतिष्ठित लोगों के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता हुई और दोनों पक्षों में आपसी से समझौता हो गया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़