ChatGPT Explanation In Hindi । डिजिटल वर्ल्ड में कयामत ला सकता है ChatGPT, जानें क्या है और कैसे करता है काम?

What Is ChatGPT
Prabhasakshi
एकता । Mar 17, 2023 2:02PM
चैट जीपीटी एक प्रकार का चैट बोट है, जहाँ आप लीव अप्लीकेशन से लेकर वेबसाइट की कोडिंग तक से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं। यह सॉफ्टवेयर इन सवालों के सबसे सटीक जवाब ढूंढ़कर लेकर आएगा और इतना ही नहीं यह इन जवाबों को उनके फॉर्मेट में लिखकर भी देगा। आपको बस कॉपी पेस्ट करने का काम करना है।

क्या आपसे भी स्कूल का होमवर्क, कॉलेज का असाइनमेंट या फिर ऑफिस का काम कम्पलीट करने का प्रेशर नहीं झेला जा रहा है? अगर इस प्रेशर से आपका दिमाग कुकर की तरह फटने को तैयार है तो पहले तो आप गहरी सांस लेकर खुद को शांत कर लीजिये। क्योंकि आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके सभी कामों को मिनटों में पूरा कर देगा। जी हाँ, सही सुना आपने, मिनटों में अब आपका होमवर्क पूरा हो जायेगा, कॉलेज के असाइनमेंट भी हो जायेंगे, इतना ही नहीं ऑफिस से जुड़ा कोई काम है तो वो भी हो जायेगा। इतना ही नहीं यह चीज कोडिंग भी करती है, हर तरीके के मेल भी लिखती है, सवालों के जवाब भी देती हैं, अगर आपको अपने पार्टनर के लिए लव लेटर लिखवाना है तो वो भी यह कर देगी। लेकिन यह चीज है क्या? यह चीज और कुछ नहीं बल्कि CHATGPT है, जो आने वाले समय में डिजिटल दुनिया पर राज करने की तैयारी कर रही है।

ChatGPT एक चैट बोट जैसा सॉफ्टवेयर है, जिसे OpenAI द्वारा विकसित किया गया है। यह सॉफ्टवेयर 20 नवंबर 2022 को दुनियाभर में लॉन्च किया था, जो आजकल डिजिटल वर्ल्ड में काफी चर्चा में बना हुआ है। ChatGPT AI यानि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट की मदद से काम करता है, जो मिनटों में लोगों के काम निपटा देता है। यह इस सॉफ्टवेयर की सबसे बड़ी खासियत है। बता दें, इस सॉफ्टवेयर में इंटरनेट की शुरुआत से लेकर साल 2021 तक का डाटा उपलब्ध है। डेवेलपर इस सॉफ्टवेयर को और अधिक एडवांस बनाने पर काम कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: बदलते जमाने की जरुरत है ChatGPT.. जाने कैसे करता है काम और क्या है इसकी खासियत

ChatGPT कैसे काम करता है?

ChatGPT एक प्रकार का चैट बोट है, जहाँ आप लीव अप्लीकेशन से लेकर वेबसाइट की कोडिंग तक से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं। यह सॉफ्टवेयर इन सवालों के सबसे सटीक जवाब ढूंढ़कर लेकर आएगा और इतना ही नहीं यह इन जवाबों को उनके फॉर्मेट में लिखकर भी देगा। आपको बस कॉपी पेस्ट करने का काम करना है।

ChatGPT क्या-क्या कर सकता है?

ChatGPT पर लोगों को हर तरीके के सवाल का जवाब मिल जाता है। इसके अलावा होमवर्क, आर्टिकल, कंटेंट राइटिंग, किसी भी प्रकार का मेल, वेबसाइट की कोडिंग भी मिल जाती है। इन चीजों के अलावा ChatGPT आपके लिए रिसर्च करने का भी काम करता है। अगर आपके आर्टिकल में कोई ग्रामर मिस्टेक है तो यह उसे भी ठीक कर देगा। आपको कोई गाना लिखवाना है, कविता लिखवानी है, लव लेटर लिखवाना है, फिल्म की स्क्रिप्ट लिखनी है, यह वो सब भी लिख कर दे देगा।

ChatGPT क्या नहीं कर सकता है?

ChatGPT को सर्च इंजन व लर्निंग मॉडल्स की मदद से सवालों का जवाब देने के लिए प्री ट्रेन किया गया है। यह अभी डेवलपमेंट की शुरुआती स्टेज पर है, इसलिए सवालों के जवाब देने में इससे चूक हो सकती है। इसके द्वारा दिए गए जवाब हमेशा सही नहीं होते हैं। इसलिए इस सॉफ्टवेयर पर आंख बंद का भरोसा करना खतरनाक हो सकता है। इसके अलावा ChatGPT क्रिएटिव नहीं हो सकता है। यह पुराने डाटा को स्मार्टली कॉपी कर के नए जवाब बनाता है। यह खुद से कुछ भी नया नहीं बना सकता है।

अन्य न्यूज़