नशे की धुत में शराबी ने 100 नबंर पर किया 6 बार कॉल, पुलिस ने सिखाया सबक

पुलिस ने शख्स की कॉल एक या दो बार नजरअंदाज कर दिया लेकिन जब कॉल बार-बार आने लगी तो पुलिस ने शख्स को सबक सिखाने का फैसला किया।स्थानीय मीडिया के मुताबिक, नवीन ने हद से ज्यादा शराब पी रखी थी और वह मटन खरीदकर घर ही पहुंचा था।
दुनिया में कई तरीके के लोग है जो होश में रहकर भी बड़े अजीबोगरीब हरकतें कर जाते हैं वहीं कुछ लोग शराब पीकर दुनिया ही सर पर उठा लेते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक शख्स ने शराब के नशे में आकर देर रात पुलिस को 6 बार कॉल कर दिया। तेलंगाना राज्य में रहने वाले इस शख्स का नाम नवीन है और यह चेर्ला गोराराम गांव का रहने वाला है। शख्स ने पुलिस को शिकायत करने के लिए देर रात 6 बार कॉल मिली दी थी। शख्क की शिकायत थी कि उसकी पत्नी रात को मटन बनाने से मना कर रही थी।
इसे भी पढ़ें: विश्व जल दिवस विशेष: जल संरक्षण के लिए जन संवाद है जरूरी
पुलिस ने शख्स की कॉल एक या दो बार नजरअंदाज कर दिया लेकिन जब कॉल बार-बार आने लगी तो पुलिस ने शख्स को सबक सिखाने का फैसला किया।स्थानीय मीडिया के मुताबिक, नवीन ने हद से ज्यादा शराब पी रखी थी और वह मटन खरीदकर घर ही पहुंचा था। शख्स ने पत्नी को मटन करी बनाने को कहा लेकिन पति की ऐसी हालत देख पत्नी ने मटन बनाने से साफ इनकार कर दिया है। इसी गुस्से में आकर नवीन ने 100 नंबर डायल कर फोन शुरू कर दिया। पुलिस ने कई बार कॉल को नजरअदांज किया लेकिन जब 6 बार लगातार फोन आए तो पुलिस ने उसके खिलाफ एमरजेंसी सुविधा का दुरुपयोग करने संबंधी मुकदमा लिख लिया। बता दें कि, यह पहली बार नहीं है जब पुलिस पर बेवजह कॉल की गई हो, ऐसे कई मामले सामने आए जहां पुलिस और अन्य सुविधाओं को दुरुपयोग किया जा रहा है।
अन्य न्यूज़













