अगर रोज सुबह उठते ही हो रहा है सिर में दर्द, तो हो सकती है यह गंभीर बीमारी

Headache
Prabhasakshi
एकता । May 5 2022 6:39PM

सुबह उठने के बाद अगर आपको सिर में असहनीय दर्द होता है तो यह ब्रेन ट्यूमर का लक्षण हो सकता है। अगर ऐसा बार-बार हो रहा है तो आप तुरंत डॉक्टर के पास जाकर अपना सीटी स्कैन और एमआरआई करवाएं। यह दोनों टेस्ट आपके सिर के अंदर ट्यूमर है या नहीं इस बात की पुष्टि करेंगे।

क्या आपको भी सुबह उठते के साथ ही सिरदर्द शुरू हो जाता है? क्या आपका सिरदर्द हर दिन के साथ गंभीर होता जा रहा है? अगर आपके सिर में दर्द बना रहता है या फिर यह बार-बार हो रहा है, तो हो सकता है कि आप ब्रेन ट्यूमर या ब्रेन कैंसर जैसी कोई गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। बंगाली वेबसाइट संगबाद प्रतिनिधि को दिए एक इंटरव्यू में इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंसेज, कोलकाता के एक प्रमुख न्यूरोलॉजिस्ट सिद्धार्थ शंकर आनंद ने बताया कि सुबह उठने के बाद अगर आपको सिर में असहनीय दर्द होता है तो यह ब्रेन ट्यूमर का लक्षण हो सकता है। अगर ऐसा बार-बार हो रहा है तो आप तुरंत डॉक्टर के पास जाकर अपना सीटी स्कैन और एमआरआई करवाएं। यह दोनों टेस्ट आपके सिर के अंदर ट्यूमर है या नहीं इस बात की पुष्टि करेंगे। आपको यह बात ध्यान रखनी चाहिए कि अगर आपके सिर में ट्यूमर है जो आकार में बढ़ रहा है और आप वक्त पर इसका इलाज नहीं करवाते तो इसे कैंसर का रूप लेने में देर नहीं लगेगी। ऐसी स्थिति में आपके बचने की संभावना कम हो जाती है।

इसे भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी पर चढ़ा फिटनेस का ऐसा फीवर कि बस में ही करने लगी वर्कआउट, वीडियो देखकर आप भी कहेंगे गजब

ट्यूमर और सुबह का सिरदर्द

जब आप खड़े रहते हैं तब आपके सिर के अंदर ब्लड फ्लो नीचे की तरफ होता है, जिसकी वजह से सिर पर दबाव कम पड़ता है। लेकिन जब आप लेटते हैं तब ब्लड फ्लो आपके सिर के अंदर थोड़ा ऊपर होता है। इसलिए जब आप उठते हैं तो सिर के अंदर दबाव बढ़ जाता है। अगर सिर में ट्यूमर पहले से मौजूद है तो बिस्तर से उठते समय आपको सिरदर्द होने लगेगा।

इसे भी पढ़ें: मदर्स डे पर माँ को देना चाहते हैं खास गिफ्ट तो इन आइडियाज से लें मदद

सिर का दर्द: कौन सा ट्यूमर है और कौन सा माइग्रेन

अगर सुबह उठते समय सिरदर्द के साथ जी मिचलाना, उल्टी आना, आंखों की रोशनी कम होना, हाथ-पैरों में कमजोरी जैसे लक्षण भी दिखाई दे रहे हैं तो यह मान लीजिये कि आपको ब्रेन ट्यूमर है। माइग्रेन की वजह से भी सुबह सिरदर्द हो सकता है। यह आमतौर पर तब होता है जब रात में सिर पर बहुत अधिक दबाब पड़ा हो। यह कोई बहुत गंभीर बीमारी नहीं है और योग करने से माइग्रेन का सिरदर्द दूर हो जाता है।

इसे भी पढ़ें: चिलचिलाती गर्मी की वजह से आपको भी हो रही हैं बेचैनी जैसी समस्याएं, तो आज ही ट्राई करें यह 'Miracle Tea'

इस स्थिति में रहें सावधान

जिन लोगों को माइग्रेन की समस्या होती है उन्हें रोजाना सिरदर्द नहीं होता। लेकिन जिन लोगों को ब्रेन ट्यूमर की समस्या होती है उन्हें हर रोज सिर दर्द हो सकता है। ब्रेन ट्यूमर की बीमारी में शुरू से ही हर सुबह गंभीर सिर दर्द होता है। उदाहरण के तौर पर देखें तो मान लीजिये कि पिछले कुछ हफ्तों में आपको दो से तीन बार सिरदर्द हुआ लेकिन पिछले एक हफ्ते से आपको हर दिन लगातार सिर में दर्द होने लगा है। पहले यह सिरदर्द दवाई लेते ही ठीक हो जाता था पर अब इसे ठीक होने में दो से तीन दिन लग जाते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो तुरंत जाकर अपना चेकअप करवाएं।

इसे भी पढ़ें: Postpartum Hair Loss: बच्चे के जन्म के बाद महिलाओं को क्यों होती है बाल झड़ने की समस्या?

ब्रेन ट्यूमर का इलाज

ब्रेन ट्यूमर को ऑपरेशन के जरिये हटाया जाता है। लेकिन अगर किसी वजह से आपका ऑपरेशन नहीं हो रहा है तो डॉक्टर आपको दवाई देते हैं। यह दवाइयां सिर में ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद करती हैं। सिर में ब्लड प्रेशर बढ़ने की वजह से ब्रेन स्ट्रोक भी हो सकता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़