Pakistan Independence Day: 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाता है पाकिस्तान, जानिए इतिहास

Pakistan Independence Day
Creative Commons licenses/Wikimedia Commons

हर साल 14 अगस्त को पाकिस्तान में बड़े धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। यह दिन पाकिस्तान के लिए ऐतिहासिक दिन है। पाकिस्तान का मानना है कि 14 अगस्त 1947 को आजादी मिली थी। इस दिन एक स्वतंत्र इस्लामिक राष्ट्र के रूप में पाकिस्तान का जन्म हुआ था।

हर साल 14 अगस्त को पाकिस्तान में बड़े धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। यह दिन पाकिस्तान के लिए ऐतिहासिक दिन है। पाकिस्तान का मानना है कि 14 अगस्त 1947 को आजादी मिली थी। इस दिन एक स्वतंत्र इस्लामिक राष्ट्र के रूप में पाकिस्तान का जन्म हुआ था। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि 14 अगस्त को पाकिस्तान में स्वतंत्रता दिवस क्यों मनाते हैं, जबकि भारत में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को मनाया जाता है।

अलग देश की मांग

ब्रिटिश शासन के दौरान भारत में हिंदू-मुस्लिम समुदायों के बीच राजनीतिक मतभेद के साथ ही सांस्कृतिक पहचान के मुद्दे गहरे हो रहे थे। इसी बात का फायदा उठाते हुए मुस्लिम लीग के नेता मोहम्मद अली जिन्ना ने 'दो राष्ट्र सिद्धांत' का समर्थन किया और एक अलग मुस्लिम बहुल राष्ट्र की मांग की। ऐसे में साल 1940 के लाहौर प्रस्ताव में औपचारिक रूप से यह मांग रखी गई कि भारत में मुस्लिम बहुल प्रांतों को मिलाकर एक नया देश बनाया जाए।

भारत-पाकिस्तान विभाजन

ब्रिटिश संसद ने इंडियन इंडिपेंडेंस एक्ट 1947 पास किया और भारत का विभाजन हुआ। इस विभाजन के तहत भारत और पाकिस्तान नाम के दो स्वतंत्र देश अस्तित्व में आए। पाकिस्तान को मुस्लिम बहुल इलाकों सिंध, पश्चिमी पंजाब, बलूचिस्तान, उत्तर पश्चिम सीमांत प्रांत और पूर्वी बंगाल को मिलकर बनाया गया था। वहीं भारत को हिंदू बहुल क्षेत्रों के अलावा बहुधार्मिक स्वरूप में स्वतंत्रता मिली।

पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 1947 में समय का करीब 30 मिनट का फर्क है। यह आज भी है। 15 अगस्त की मध्यरात्रि से ब्रिटिश सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू होनी थी। लेकिन समय के अंतर के कारण पाकिस्तान में यह समारोह 14 अगस्त की रात हुआ। इस कारण पाकिस्तान ने 14 अगस्त को अपनी आजादी की तारीख मानी। ऐसे में पाकिस्तान के पहले गवर्नर जनरल मोहम्मद अली जिन्ना और प्रधानमंत्री लियाकत अली खान ने 14 अगस्त 1946 को कराची में ध्वजारोहण किया था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़