प्रॉमिस डे पर एक−दूसरे से करें यह वादे, ताउम्र प्यार भरा रहेगा आपका रिश्ता

promise day
मिताली जैन । Feb 11 2021 1:21PM

जब दो लोग एक रिश्ते में होते हैं तो उन दोनों के ही अलग स्वभाव व नजरिए के कारण कभी−कभी तनाव की स्थिति उत्पन्न होती है। इसलिए आप उनसे वादा करें कि जब भी ऐसी स्थिति आएगी तो आप सिर्फ अपनी बात पर अडि़ग रहने की जगह अपने पार्टनर के पक्ष को भी समझने की कोशिश करेंगे।

किसी भी रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए हर कपल को प्रयास करना पड़ता होता है। इसके लिए खुद से और अपने पार्टनर से व्यक्ति को कुछ वादे करने होते हैं, ताकि वह अपने रिश्ते को हर गुजरते दिन के साथ अधिक बेहतर और प्यार भरा बना सके। इसी मकसद से कपल्स प्रॉमिस डे को सेलिब्रेट करते हैं। वैलेंटाइन वीक के पांचवें दिन को प्रॉमिस डे के रूप में मनाया जाता है। यह दिन सबसे खास दिनों में से एक है, क्योंकि इस दिन कपल्स एक−दूसरे से जो वादे करते हैं, वह उनके रिश्ते को और भी खुशनुमा बनाते हैं। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही वादों के बारे में बता रहे हैं, जो आप अपने पार्टनर से इस प्रॉमिस डे पर कर सकते हैं−

इसे भी पढ़ें: इन तरीकों को अपनाकर बेहद यूनिक तरीके से सेलिब्रेट करें टेडी डे

हमेशा तुम्हारी बात समझने की कोशिश करूंगा

जब दो लोग एक रिश्ते में होते हैं तो उन दोनों के ही अलग स्वभाव व नजरिए के कारण कभी−कभी तनाव की स्थिति उत्पन्न होती है। इसलिए आप उनसे वादा करें कि जब भी ऐसी स्थिति आएगी तो आप सिर्फ अपनी बात पर अडि़ग रहने की जगह अपने पार्टनर के पक्ष को भी समझने की कोशिश करेंगे।

सुनूंगा तुम्हारी बात

आमतौर पर लड़कियों की यह आदत होती है कि वह एक ही किस्से को अपने पार्टनर को बार−बार बताना पसंद करती हैं। इससे उन्हें काफी खुशी मिलती है। लेकिन अमूमन लड़कों को इस चीज में कोई दिलचस्पी नहीं होती। ऐसे में आप अपने पार्टनर की खुशी के लिए उनसे यह वादा करें कि मैं आपको कम से कम 4−7 बार वही कहानी सुनाने का वादा करता हूं। अगर मुझसे इससे परेशानी होगी तो मैं चिढ़ने या चिल्लाने की जगह तुम्हें धीरे से याद दिलाऊंगा कि अगर तुम मुझे एक बार और कहोगी तो मैं पागल हो जाऊंगा।

इसे भी पढ़ें: अपने पार्टनर के लिए चॉकलेट डे को कुछ इस तरह बनाएं स्पेशल

जो वक्त तुम्हारा, वो सिर्फ तुम्हारा

आज के समय में अधिकतर रिश्तों के कमजोर होने की वजह एक−दूसरे को पूरी तरह से समय ना दे पाना है। अगर कपल्स एक−दूसरे के साथ होते भी हैं तो भी वह फोन या फेसबुक आदि पर लगे रहते हैं। ऐसे में आप इस बार उनसे यह वादा करें कि भले ही मैं तुम्हें दिन में सिर्फ आधे घंटे का वक्त दें लेकिन वह सिर्फ और सिर्फ तुम्हारा ही होगा। मैं उस समय फोन या सोशल मीडिया से तुम्हारा समय नहीं बांटूगा। पुरानी बातों को नहीं कुरेदूंगा

इसे भी पढ़ें: Propose Day: अपने प्यार से कुछ यूं करें अपने प्यार का इजहार

कपल्स के बीच कई बार कुछ बातों को लेकर नोंक−झोंक या लड़ाई की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इस स्थिति में वह एक−दूसरे से ऐसी कई पुरानी बातें भी कहते हैं, जिनका वर्तमान में कोई महत्व नहीं होता, लेकिन वह बस एक−दूसरे की कमियों या खामियों को गिनाने की कोशिश करते हैं। जिससे उनके रिश्ते में कड़वाहट बढ़ने लगती है। ऐसे में आप प्रॉमिस डे पर उनसे वादा करें कि किसी भी अप्रिय स्थिति में आप ऐसी पुरानी बातों को नहीं कुरेदेंगे जो उनके दिल को दुखाती हों।

मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़