राहुल गांधी ने गृह मंत्री पर साधा है निशाना, लेकिन जेपी नड्डा से लेकर योगी आदित्यनाथ तक, अमित शाह की बैठक में उतरे हैं सब के जूते चप्पल

Rahul Gandhi

राहुल गांधी के इस बयान के बाद सदन में मौजूद बीजेपी नेताओं ने नाराजगी जताई। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि, यह हमारी धार्मिक परंपराओं पर ऐसी टिप्पणियां कैसे कर सकते हैं। यह भारत और हम सब की धार्मिक परंपराओं पर आघात है।

बुधवार को राहुल गांधी ने संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा के दौरान मणिपुर के नेताओं के हवाले से बीजेपी और गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कुछ दिनों पहले मणिपुर के एक नेता मिले। वह बहुत नाराज थे। मैंने उनसे पूछा कि आप इतने नाराज क्यों हैं उन्होंने कहा राहुल जी, पिछले दिनों हमारी  जो बेइज्जती हुई, ऐसा कभी नहीं हुआ। मणिपुर के वरिष्ठ नेताओं का एक दल गृह मंत्री से मिलने पहुंचा। उनके घर के बाहर हमसे कहा गया कि अपने जूते चप्पल उतार दो। हम जब घर के अंदर पहुंचे तो देखा कि गृहमंत्री चप्पल पहन कर बैठे हैं इसका क्या मतलब है। ऐसा क्यों?

राहुल गांधी के इस बयान के बाद सदन में मौजूद बीजेपी नेताओं ने नाराजगी जताई। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि, यह हमारी धार्मिक परंपराओं पर ऐसी टिप्पणियां कैसे कर सकते हैं। यह भारत और हम सब की धार्मिक परंपराओं पर आघात है। जवाब में राहुल गांधी ने कहा यह गृह मंत्री की मानसिकता को दर्शाता है कि मैं बड़ा हूं और आप छोटे हैं। इसलिए आप जूते नहीं पहन सकते, लेकिन मैं पहन सकता हूं।

सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के बयान के बाद बीजेपी के नेताओं ने उनके खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। आइए हम आपको बताते हैं कि अमित शाह से मिलने बीजेपी के भी तमाम बड़े नेता पहुंचते हैं तो वह भी घर के अंदर जाने से पहले जूते चप्पल उतार देते हैं।

अमित शाह से जब यूपी के निषाद पार्टी के चीफ संजय निषाद मिलने पहुंचे तो वह भी बिना जूता चप्पल पहने ही अंदर गए थे। इस कड़ी में अगला नाम धर्मेंद्र प्रधान का आता है वह भी अमित शाह से मुलाकात करने उनके आवास पर गए तो वो भी जूता बाहर उतार कर अंदर गए।  इतना ही नहीं  यूपी चुनावों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी जब अमित शाह से उनके आवास पर मिलने पहुंचे थे तो वो भी जूते चप्पल बाहर उतार कर ही अंदर बैठक में गए थे।

पूर्व गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू समेत लद्दाख का प्रतिनिधिमंडल भी जब अमित शाह से मुलाकात करने पहुंचा था तो उन्होंने भी जूते चप्पल बाहर ही उतार दिए थे। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले जतिन प्रसाद भी जब अमित शाह से उनके घर मिलने पहुंचे थे तो उन्होंने भी कमरे के अंदर जाने से पहले जूते उतार दिए थे। अमित शाह से हुई मुलाकातों की कड़ी में चाहे हेमंत विश्व शर्मा हों, या गृह मंत्री से मिलने पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हों या फिर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन घर के अंदर बैठक में जाने से पहले सभी ने जूते बाहर ही उतार दिए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़