Raipur Playboy News । पर्चियों पर मोबाइल नंबर लिखकर घरों में फेंकता था युवक, वजह जानकर पुलिस हैरान, आपके भी उड़ जाएंगे होश

Raipur Playboy News
Prabhasakshi
एकता । Jan 1 2023 1:23PM

मामला नवा रायपुर के सेक्टर 30 की अविनाश न्यू कंट्री नाम की कॉलोनी का है। कॉलोनी में पिछले कुछ दिनों से लोगों को अपने घरों में बड़ी अजीबो-गरीब सी पर्चियां मिल रही थी। इन पर्चियों पर एक युवक का नाम और फ़ोन नंबर के साथ 'सेक्स प्ले बॉय रॉकी' लिखा हुआ था।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ा ही अजीब मामला सामने आया है, जो देशभर में अब चर्चा का मुद्दा बन गया है। दरअसल, राजपुर पुलिस ने एक युवक को घरों में पर्चियां फेंकने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, लड़का प्ले बॉय बनना चाहता था और इसके लिए वह अपना नाम और नंबर लिखकर लोगों के घरों में फेंकता था।

इसे भी पढ़ें: Viral Video । DIG के सामने नली में गोली डालकर दरोगा ने लोड की बंदूक, वीडियो देखकर हैरत में लोग

यह मामला नवा रायपुर के सेक्टर 30 की अविनाश न्यू कंट्री नाम की कॉलोनी का है। कॉलोनी में पिछले कुछ दिनों से लोगों को अपने घरों में बड़ी अजीबो-गरीब सी पर्चियां मिल रही थी। इन पर्चियों पर एक युवक का नाम और फ़ोन नंबर के साथ 'सेक्स प्ले बॉय रॉकी' लिखा हुआ था। खबरों के अनुसार, कॉलोनी के लोगों ने पहले खुद युवक को पकड़ने की कोशिस की लेकिन वह असफल रहें। युवक की हरकतों से परेशान होकर लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद उन्होंने मामले की जाँच शुरू की।


इसे भी पढ़ें: Viral Gujarat News । बॉयफ्रेंड छुट्टियां मनाने गया उत्तराखंड तो उसके बदले एग्जाम देने पहुंच गई गर्लफ्रेंड

युवक को पकड़ने के लिए एक महिला पुलिसकर्मियों ने उसके नंबर पर आधी रात को काल किया और उसे मिलने बुलाया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नया रायपुर स्थित एक कलिंगा यूनिवर्सिटी में बीबीए की पढ़ाई कर रहा है। उसके कुछ दोस्तों ने उसे कॉलोनी के घरों में पर्चियां फेंकने के लिए कहा था। पुलिस ने बताया, युवक ने कई घरों में पर्चियां फेंकने की बात स्वीकार की है। फ़िलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़